ETV Bharat / state

पलामू में खत्म हो गई दो सगी बहनों की जिंदगी, तालाब में डूबने से हुई मौत

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 2, 2023, 6:44 AM IST

पलामू में तालाब में डूबने से दो लड़कियों की मौत हो गई. घटना नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र की है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है. Two girls died due to drowning in pond

Two girls died in Palamu
पलामू में डूबने सो दो बहनों की मौत

पलामूः जंगल में खुखड़ी चुनने निकली दो सगी बहनों की तालाब में डूबने से मौत हो गई है. दोनों बहनों की उम्र नौ वर्ष और 12 वर्ष थी. यह घटना पलामू के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के मायापुर गांव की है.

ये भी पढ़ेंः धनबाद में दो बच्चों की डूबने से मौत, करम डाली विसर्जन के दौरान हादसा

दरअसल नोडिया बाजार थाना क्षेत्र के मायापुर के रहने वाले रमेश सिंह नामक व्यक्ति की 12 वर्षीय बेटी लवली कुमारी और नौ वर्षीय बेटी आरुषि कुमारी रविवार की देर शाम जंगल में खुखड़ी चुनने गई थी. इसी क्रम में दोनों तालाब में नहाने लगी थी. तालाब में नहाने के क्रम में दोनों डूब गईं, जिससे दोनों की मौत हो गई. देर शाम तक दोनों के घर नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की था. रविवार की रात दोनों का शव गांव के तालाब से बरामद हुआ. परिजन और ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों बच्चियों के शव को बाहर निकाला था.

बता दें कि रमेश सिंह का किराना दुकान है, रमेश सिंह जैसे ही दुकान पर पहुंचे उनकी दोनों बेटियां जंगल के तरफ निकल गई थी. वापस नहीं लौटने पर परिजन और ग्रामीण दोनों को खोजने जंगल के तरफ गए. तालाब के पास कपड़ा को देखने के बाद परिजनों को पूरे मामले में शक हुआ. परिजन और स्थानीय ग्रामीणों ने तालाब की तलाशी लेनी शुरू की इसके बाद दोनों बच्चियों का शव बरामद हुआ. घटना की जानकारी मिलने के बाद नौडीहा बाजार थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू. दोनों के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में भेज दिया है. नौडीहा बाजार थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों बच्चियों की डूबकर मौत हुई है. मामले में छानबीन की जा रही है.

पलामूः जंगल में खुखड़ी चुनने निकली दो सगी बहनों की तालाब में डूबने से मौत हो गई है. दोनों बहनों की उम्र नौ वर्ष और 12 वर्ष थी. यह घटना पलामू के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के मायापुर गांव की है.

ये भी पढ़ेंः धनबाद में दो बच्चों की डूबने से मौत, करम डाली विसर्जन के दौरान हादसा

दरअसल नोडिया बाजार थाना क्षेत्र के मायापुर के रहने वाले रमेश सिंह नामक व्यक्ति की 12 वर्षीय बेटी लवली कुमारी और नौ वर्षीय बेटी आरुषि कुमारी रविवार की देर शाम जंगल में खुखड़ी चुनने गई थी. इसी क्रम में दोनों तालाब में नहाने लगी थी. तालाब में नहाने के क्रम में दोनों डूब गईं, जिससे दोनों की मौत हो गई. देर शाम तक दोनों के घर नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की था. रविवार की रात दोनों का शव गांव के तालाब से बरामद हुआ. परिजन और ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों बच्चियों के शव को बाहर निकाला था.

बता दें कि रमेश सिंह का किराना दुकान है, रमेश सिंह जैसे ही दुकान पर पहुंचे उनकी दोनों बेटियां जंगल के तरफ निकल गई थी. वापस नहीं लौटने पर परिजन और ग्रामीण दोनों को खोजने जंगल के तरफ गए. तालाब के पास कपड़ा को देखने के बाद परिजनों को पूरे मामले में शक हुआ. परिजन और स्थानीय ग्रामीणों ने तालाब की तलाशी लेनी शुरू की इसके बाद दोनों बच्चियों का शव बरामद हुआ. घटना की जानकारी मिलने के बाद नौडीहा बाजार थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू. दोनों के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में भेज दिया है. नौडीहा बाजार थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों बच्चियों की डूबकर मौत हुई है. मामले में छानबीन की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.