ETV Bharat / state

हैदरनगर PHC में तड़पते रहे 3 घायल, इलाज के लिए नहीं पहुंचा कोई स्वास्थ्यकर्मी - Three youths injured in road accident in Palamu

पलामू के हैदरनगर-पंसा रोड पर रविवार देर शाम दो बाइक की आपस में टक्कर हो गई. इस हादसे में तीन युवक घायल हो गए. घायल सभी युवकों को इलाज के लिए हैदरनगर पीएचसी पहुंचाया गया, जहां घायल तड़पते रहे, लेकिन उसे देखने वाला कोई नहीं था.

Three youths injured in road accident in Palamu
हैदरनगर PHC में इलाज के लिए तड़पते रहे 3 घायल
author img

By

Published : Mar 28, 2021, 10:56 PM IST

पलामू: जिले के हैदरनगर-पंसा रोड पर रविवार देर शाम दो बाइक की आपस में टक्कर हो गई. इस हादसे में तीन युवक घायल हो गए. घायल सभी युवकों को ग्रामीणों ने तत्काल इलाज के लिए हैदरनगर पीएचसी पहुंचाया, लेकिन पीएचसी परिसर में करीब एक घंटे तक घायल तड़पते रहें, लेकिन उन्हें ना तो चिकित्सक देखने आए और ना ही चिकित्साकर्मी.

ये भी पढ़ें-बाइक टक्कर के मामूली विवाद में खूनी जंग, जमकर बरसी लाठियां

चिकित्सक और चिकित्सा कर्मी नदारत

इसके बाद ग्रामीणों ने तत्काल पलामू सिविल सर्जन को फोन कर मामले की जानकारी दी. उनसे बात करने के बाद एक एंबुलेंस से घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद भेजा गया. बाद में ग्रामीणों ने अस्पताल की स्थिति से स्थानीय विधायक कमलेश कुमार सिंह को अवगत कराया. इसके बाद कमलेश कुमार सिंह ने सीएस को फोन कर फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि चिकित्सक और चिकित्साकर्मी आपातकालीन सेवा नहीं दे सकते हैं तो उन्हें तत्काल वहां से हटाएं. उन्होंने इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्री से बात करने की बात कही है.

हैदरनगर पीएचसी में नहीं है आपातकालीन सेवा

इधर, एक जागरूक नागरिक ने फर्श पर पड़े घायलों की तस्वीर के साथ मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि फर्श पर घायल तड़पते रहे, लेकिन चिकित्सक और चिकित्साकर्मी गायब थे. घायलों में हैदरनगर थाना क्षेत्र के प्रमोद कुमार, योगेंद्र कुमार और घूरा कुमार शामिल है. इसमें योगेंद्र कुमार की स्थिति काफी गंभीर बताई जा रही है. इस संबंध में सिविल सर्जन ने बताया कि हैदरनगर पीएचसी से घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया है, जबकि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का रात्रि प्रहरी विरेंद्र सिंह ने ग्रामीणों को यह कहकर हुसैनाबाद ले जाने को कहा कि हैदरनगर पीएचसी में आपातकालीन सेवा नहीं है.

पलामू: जिले के हैदरनगर-पंसा रोड पर रविवार देर शाम दो बाइक की आपस में टक्कर हो गई. इस हादसे में तीन युवक घायल हो गए. घायल सभी युवकों को ग्रामीणों ने तत्काल इलाज के लिए हैदरनगर पीएचसी पहुंचाया, लेकिन पीएचसी परिसर में करीब एक घंटे तक घायल तड़पते रहें, लेकिन उन्हें ना तो चिकित्सक देखने आए और ना ही चिकित्साकर्मी.

ये भी पढ़ें-बाइक टक्कर के मामूली विवाद में खूनी जंग, जमकर बरसी लाठियां

चिकित्सक और चिकित्सा कर्मी नदारत

इसके बाद ग्रामीणों ने तत्काल पलामू सिविल सर्जन को फोन कर मामले की जानकारी दी. उनसे बात करने के बाद एक एंबुलेंस से घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद भेजा गया. बाद में ग्रामीणों ने अस्पताल की स्थिति से स्थानीय विधायक कमलेश कुमार सिंह को अवगत कराया. इसके बाद कमलेश कुमार सिंह ने सीएस को फोन कर फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि चिकित्सक और चिकित्साकर्मी आपातकालीन सेवा नहीं दे सकते हैं तो उन्हें तत्काल वहां से हटाएं. उन्होंने इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्री से बात करने की बात कही है.

हैदरनगर पीएचसी में नहीं है आपातकालीन सेवा

इधर, एक जागरूक नागरिक ने फर्श पर पड़े घायलों की तस्वीर के साथ मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि फर्श पर घायल तड़पते रहे, लेकिन चिकित्सक और चिकित्साकर्मी गायब थे. घायलों में हैदरनगर थाना क्षेत्र के प्रमोद कुमार, योगेंद्र कुमार और घूरा कुमार शामिल है. इसमें योगेंद्र कुमार की स्थिति काफी गंभीर बताई जा रही है. इस संबंध में सिविल सर्जन ने बताया कि हैदरनगर पीएचसी से घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया है, जबकि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का रात्रि प्रहरी विरेंद्र सिंह ने ग्रामीणों को यह कहकर हुसैनाबाद ले जाने को कहा कि हैदरनगर पीएचसी में आपातकालीन सेवा नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.