पलामू: कुख्यात डॉन कुणाल सिंह हत्याकांड के एक आरोपी श्वेतकेतु उर्फ चंगु की बिहार के डेहरी में गोली मार कर हत्या कर दी गई है. जो जानकारी मिल रही उसके अनुसार श्वेतकेतु डेहरी में पैदल कंही जा रहा था, इसी क्रम में बाइक सवार अपराधियों ने पीछे से उसे चार गोली मारी है. गोली लगने के बाद श्वेतकेतु की मौके पर ही मौत हो गई. पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि पुलिस को भी श्वेतकेतु की हत्या के सम्बंध में जानकारी मिली है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें- डॉन कुणाल सिंह हत्याकांड: कुख्यात डब्ल्यू सिंह समेत कई बड़े नामों के खिलाफ होगी चार्जशीट
कुणाल सिंह पलामू में हत्या हुई थी
पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के टाउन थाना क्षेत्र के बीसफूटा के पास डॉन कुणाल सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड का आरोपी कुख्यात डॉन डब्लू सिंह पर लगा था. श्वेतकेतु उर्फ चंगु पर भी कुणाल सिह हत्याकांड में शामिल रहने का आरोप है. हत्या के आरोप में चंगु को पुलिस ने 14 जून 2020 को गिरफ्तार किया था. श्वेतकेतु उर्फ चंगु दो मार्च 2021 को जमानत पर बाहर निकला था. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है. परिजन भी डेहरी रवाना हो गए हैं.
श्वेतकेतु मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के हमीदगंज का रहने वाला है. कुणाल हत्याकांड में अब तक एक दर्जन से अधिक आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. जबकि कुख्यात डॉन डब्लू सिंह फरार है. पुलिस के अनुसार कुणाल हत्याकांड में इस्तेमाल सफारी को श्वेतकेतु ने ही खरीदी थी. कुणाल की रेकी में वह शामिल था. कुणाल सिंह की कार को सफारी से पहले टक्कर मारी गई थी, उसके बाद उसकी गोली मार कर हत्या कर दी गई थी.