पलामू: त्योहारी मौसम में पलामू प्रमंडल की सड़कें खून से लाल हो रही हैं, चाहे वह नेशनल हाइवे हो या स्टेट हाइवे. पलामू, गढ़वा और लातेहार में हर हफ्ते सड़क दुर्घटना में औसतन सात लोगों की मौत होती है लेकिन, त्योहारी मौसम में यह आंकड़ा दोगुना हो जाता है (Road accidents in festive season). साल 2021 में दुर्गा पूजा से छठ के बीच तीनों जिलों में मौत का आंकड़ा 50 से अधिक था.
इसे भी पढ़ें: Road Accident in Dhanbad: सड़क दुर्घटना में ट्रक ड्राइवर की मौत, यूपी का था युवक
बाइक से 90 प्रतिशत एक्सीडेंट: पलामू प्रमंडल में साल 2021 में सड़क दुर्घटना में 266 लोगों की मौत हुई थी, जिसमें से 50 से अधिक मौतें अक्टूबर के दूसरे सप्ताह से और नवम्बर के पहले सप्ताह के बीच की है. इनमें से अधिकतर मौतें 15 से 25 साल के युवाओं की हुई है. सड़क दुर्घटनाओं में 90 प्रतिशत एक्सीडेंट के मामले बाइक के हैं.
छुट्टी के दौरान जोश में होश गंवा रहे युवा: त्योहारी सीजन में सड़क दुर्घटना का आंकड़ा लगभग दोगुना हो जाता है. सड़क दुर्घटना में रैश ड्राइविंग और ड्रंक एंड ड्राइव मौत को निमंत्रण दे रहा है. त्योहारी मौसम में छुट्टियों में युवा घर लौटते हैं, स्कूल कॉलेज भी बंद हो जाते हैं. त्योहार के उत्साह में युवा घरों से बाइक निकाल रहे हैं और सड़कों पर रैश ड्राइविंग कर रहे हैं. इस दौरान युवा दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं और उनकी मौत हो रही है.
साल 2022 में 120 से अधिक एक्सीडेंट: साल 2022 में 120 से अधिक बाइक दुर्घटना हुई, जिसमें 45 से अधिक नाबालिगों की मौत हुई है. मनोचिकित्सक डॉ सुनील कुमार बताते हैं कि यह दिखावा का दौर है. इस दिखावे के दौर में युवा जोश में होश गवा रहे हैं और दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. हालांकि, कई दुर्घटना ऐसे भी हैं जिसमें वह मानसिक तनाव में रहते हैं.
दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस शुरू करेगी अभियान: त्योहारी मौसम में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए पुलिस कई तरह के कदम उठा रही है (Campaign to prevent road accidents). शहर और ग्रामीण इलाकों में पुलिस सड़कों पर अपनी निगरानी को बढ़ाएगी. पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं. पुलिस रैस और ड्रंक एंड ड्राइव करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगी. पलामू पुलिस मुख्यालय की तरफ से पुलिस को ब्रेथ एनालाइजर मिले हैं. पूरे मामले एमवीआई और जिला परिवहन पदाधिकारी से भी बातचीत की गई है.