पलामूः आखिर कौन सी हस्तियां हैं जो कुख्यात डॉन छोटू रंगसाज की गिरफ्तारी की पुष्टि करना चाहते थे. छोटू रंगसाज की गिरफ्तारी के बाद पलामू के पुलिस अधिकारियों को कई कॉल आए हैं, जिसमें उसके बारे में जानकारी मांगी गई है. छोटू को पलामू पुलिस ने गढ़वा डीसी कार्यालय परिसर के बाहर से गिरफ्तार किया है. वह मूल रूप से गढ़वा का रहने वाला है और उसका घर रांची के नामकुम में भी है. दरसअल, छोटू रंगसाज चर्चित सेल्स मैनेजर अंजनी कुमार सिन्हा हत्याकांड का आरोपी है. 18 जून 2022 को पलामू टाउन थाना क्षेत्र के रेड़मा के इलाके में एक मोटर पार्ट्स कंपनी के सेल्स मैनेजर अंजनी कुमार सिन्हा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
हत्या के एक वर्ष के बाद छोटू रंगसाज को पुलिस ने दबोचाः हत्या के ठीक एक वर्ष बाद 18 जून को हत्याकांड के मुख्य आरोपी छोटू रंगसाज को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. वह पिछले एक वर्ष से फरार था और गढ़वा के इलाके में पनाह लिए हुए था. एएसपी ऋषभ गर्ग ने बताया कि पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि छोटू गढ़वा कोर्ट में किसी मामले में प्रस्तुत होने वाला है. इसी सूचना के आलोक में सदर थाना प्रभारी गौतम कुमार और टाउन थाना के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. ऋषभ गर्ग ने बताया कि पलामू पुलिस काफी दिनों से छोटू रंगसाज की तलाश में थी और उसके लिए जाल बुन रही थी. वह पलामू और गढ़वा में कई अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने का आरोपी है. एएसपी ऋषभ गर्ग ने बताया कि छोटू ने हाल के दिनों में कई कारोबारियों से रंगदारी भी मांगी थी.
एक वर्ष से गढ़वा में छिपा था छोटू रंगसाज, पनाह देने वाले रडार परः पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अपराधी छोटू पिछले एक वर्ष से गढ़वा में छिपा हुआ था और उसे कई लोगों का संरक्षण प्राप्त था. पुलिस जांच कर रही है कि उसे पनाह देने वाले लोग कौन हैं. पनाहगारों को पुलिस ने रडार पर लिया है. बहुत जल्द उसे पनाह देने वालों पर भी पुलिस का शिकंजा कसने वाला है.
सेल्स मैन हत्याकांड में दो अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिसः सेल्स मैनेजर अंजनी कुमार सिन्हा एक कंपनी के पार्ट्स को मेदिनीनगर के एक कारोबारी अहद को सप्लाई करते थे. बाद में दूसरे दुकानदारों ने भी मोटर पार्ट्स को खरीदना शुरू कर दिया था. अमजद नामक दुकानदार ने आपसी रंजिश में हत्याकांड को अंजाम दिलवाया था. अमजद ने मैनेजर की हत्या के लिए दो लाख रुपए की सुपारी छोटू रंगसाज को दिया था. छोटू रंगसाज ने ही हत्या के लिए शूटर दिया था और योजना तैयार की थी. हत्याकांड का आरोपी शूटर शाबिर और एक अन्य फरार है.