पलामू: सांसद विष्णु दयाल राम ने गुरुवार को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का जायजा लिया. मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज पहले पलामू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के नाम से जाना जाता था. राज्य सरकार की ओर से नोटिफिकेशन जारी होने के बाद इसका नाम बदलकर मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल हो गया है. सांसद दो घंटे तक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में रहे. उन्होंने एक-एक चीज का जायजा लिया और कमियों को देखा. उन्होंने व्यवस्था में सुधार को लेकर मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक और सिविल सर्जन को कई निर्देश भी दिए.
ये भी पढ़ें- तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत, मातम में पूरा गांव
'व्यवस्था में करें सुधार'
सांसद ने मेडिकल कॉलेज में कर्मियों की उपस्थिति रजिस्टर को भी देखा. इस दौरान कई कर्मियों की उपस्थित हुए बिना हाजिरी बनाई गई थी. स्थिति को देख कर सांसद नाराज हुए और व्यवस्था में सुधार करने को कहा.