पलामूः जिले के छत्तरपुर थानाक्षेत्र के नौडीहा बाजार जाने वाले मुख्य पथ पर क्षमता से अधिक 11 बोल्डर और छरी लोड हाइवा जब्त किया गया है. प्रशिक्षु आईपीएस विनीत कुमार की अगुवाई में गुप्त सूचना के आधार पर छत्तरपुर पुलिस ने हाइवा को जब्त किया. जब्त हाइवा को थाना लाया गया.
बता दें की कई विभागीय पदाधिकारी ओवरलोडिंग पर नकेल कसने का प्रयास कर रहे हैं. प्रयास के बावजूद हाइवा संचालक धड़ल्ले से ओवरलोड हाइवा चला रहे हैं. मामले को लेकर छत्तरपुर थाना प्रभारी वासुदेव मुंडा ने बताया कि गस्ती के दौरान देखा गया कि झमता से अधिक बोल्डर और छरी हाइवा पर लोड किया गया था. ओवरलोडिंग की शिकायतें बार बार मिल रही थी. उन्होंने बताया कि ओवरलोडिंग परिचालन पर रोक लगाने को लेकर पुलिस प्रशासन हमेशा सक्रिय है.
ये भी पढ़ें- बिजली कनेक्शन के लिए रिश्वत मांगना पड़ा महंगा, भेजा गया जेल
वहीं, सभी हाईवा संचालकों और मालिकों के विरुद्ध जब्ती सूची बनाकर कांड संख्या 65/19 और सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के अंतर्गत वाहन चालक और वाहन मालिक के विरुद्ध कांड दर्ज किया गया है.