पलामूः जिले के हरिहरगंज थाना क्षेत्र में एक दंपत्ति ने झाड़ियों से एक नवजात को बरामद किया, जिसके बाद उन्होंने उसे पुलिस को सौंप दिया. वहीं वन विभाग टीम ने छापेमारी कर इमारती लकड़ियों को जब्त किया है. दरअसल मनातू थाना क्षेत्र के मिटार में बड़े पैमाने पर पैड़ों की कटाई की जा रही है.
दंपत्ति ने नवजात बच्चे को किया बरामद
पलामू के जिले के हरिहरगंज थाना क्षेत्र में एक दंपत्ति ने नवजात बच्चे को बरामद किया. दंपत्ति बिहार के औरंगाबाद जिला के अंबा थाना क्षेत्र के संडा के रहने वाले है. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने नवजात को दंपति से लेकर हरिहरगंज स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती करवाया. इसके बाद उसे बाल कल्याण समिति के माध्यम से मेदनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती किया गया. सीडब्ल्यूसी के धीरेंद्र किशोर के निगरानी में बच्चे का इलाज किया जा रहा है. इस मामले में हरिहरगंज थाना की पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है.
इसे भी पढ़ें- रांची से नई दिल्ली के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानें आने-जाने का समय
मनातू के मिटार में हजारों की लकड़ी हुई जब्त
वन विभाग की टीम ने मनातू थाना क्षेत्र के मिटार में छापेमारी कर हजारों की इमारती लकड़ियां जब्त की हैं. मिटार के इलाके में बड़े पैमाने पर वनों की कटाई चल रही है. जिसके चलते वन विभाग की टीम लगातार छापेमारी कर रही है.