पलामू: युवक की सक्रियता से पलामू में छिनतई नाकाम हो गई. मामले में पुलिस ने मौके से एक लक्जरी कार, बैग और कई कागजात बरामद किया हैं. कार का रजिस्ट्रेशन बिहार का है और उसपर पुलिस का लोगो लगा है. जानकारी के अनुसार बैरिया चौक पर अमन कुमार गुप्ता नाम के युवक ने एटीएम से पैसा निकाल रहा था उसी क्रम में कार सवार अपराधी पंहुचा और पैसा छीनने लगे.
बोकारोः जराडीह गांव लाया गया अमृत महतो का शव, उत्तराखंड आपदा में गई थी जान
छानबीन में जुटी पुलिस
अमन के शोर मचाने के बाद आसपास भीड़ इकट्ठा हो गई भीड़ को देखकर अपराधी फरार हो गए और कार सभी ने मौके पर ही छोड़ दिया. जानकारी मिलने के बाद टीओपी 3 के प्रभारी अभिमन्यु कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और कार जब्त कर लिया. कार में चार बैग थे, बैग में कई कागजात भी मिले हैं जिस में लग्जरी कार का जिक्र है. 23 फरवरी को कोडरमा के झुमरी तलैया में करीब 42 लीटर डीजल लिया है. टाउन इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी अरुण कुमार माहथा ने बताया कि पुलिस मामले में छानबीन कर रही है.