पाकुड़: जिले में तेज रफ्तार कार ने सड़क के किनारे खड़े एक व्यक्ति को टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही व्यक्ति की मौत हो गई. इस घटना में दुर्घटनाग्रस्त कार पर सवार दो लोग भी घायल हुए है, जिनमें से एक ही हालत गंभीर बनी हुई है. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. मामले की जानकारी मिलते ही नगर थान की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची है.
तेज रफ्तार कार ने मारी व्यक्ति को टक्कर
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पष्चिम बंगाल से डब्लुबी 58 बीजी 5144 कार हिरणपुर की ओर जा रही थी. तेज गति से आ रही कार शहरकोल के निकट जब पहुंची, तो चालक का संतुलन बिगड़ गया और वह पहले मार्बल दुकान के सामने खड़ी एक मोटरसाइकिल को जबरदस्त टक्कर मार दी.
कार की टक्कर से व्यक्ति की मौत
कार के जबरदस्त टक्कर से पास में ही खड़ा एक व्यक्ति चपेट में आ गया और घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. सिर्फ यही पता चला है कि वह सदर प्रखंड के प्यादापुर गांव का रहने वाला है.
इसे भी पढ़ें-जमशेदपुरः कोरोना पॉजिटिव मरीज के घर में चोरी, पुलिस जांच में जुटी
मामले की जांच में जुटी पुलिस
कार के जबरदस्त टक्कर मारे जाने से मोटरसाइकिल संख्या जेएच 18 एफ 7965 पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. कार पर सवार तीन लोगों में से एक व्यक्ति फरार हो गया, जबकि दो लोग घायल हो गए है. पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है. थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.