ETV Bharat / state

पाकुड़: जंगल में मिला चालक का शव, जांच में जुटी पुलिस - Driver's dead body found in pakur

पश्चिम बंगाल से पिकअप वैन पर प्याज लोड कर पाकुड़ के लिए चले चालक मो. मुन्ना की हत्या कर दी गई है. रविवार को उसका शव लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के डूमरभीटा जंगल से बरामद किया गया.

Driver's dead body found in forest
जंगल मे मिला चालक का शव,
author img

By

Published : Apr 26, 2020, 8:12 PM IST

पाकुड़: जिले के सिमलौंग ओपी क्षेत्र के डूमरभीटा गांव के निकट पुलिस ने एक शव को बरामद किया. बरामद शव की पहचान ट्रक चालक मो. मुन्ना के रूप की गयी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच कर रही है.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढे़ं:- सीएम के विधानसभा क्षेत्र में भूखे आदिवासियों का प्रदर्शन, प्रशासन ने कहा- उकसावे पर हुआ विरोध

वाहन मालिक ने दी थी लिखित जानकारी

जानकारी के मुताबिक गोड्डा जिले के मो. मुन्ना पिकअप वैन संख्या जेएच 15 आर 8404 में पश्चिम बंगाल से प्याज लेकर गोड्डा की ओर आ रहा था. जिस दौरान सिमलौंग ओपी क्षेत्र लिट्टीपाड़ा कुंजबोना मुख्य सड़क से वह गायब हो गया. चालक के गायब होने की जानकारी वाहन मालिक मनोज कुमार ने सिमलौंग ओपी को लिखित दी थी. जिस दौरान सिमलौंग ओपी की पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया लेकिन चालक मुन्ना का कुछ पता नहीं लगा सकी थी.

ग्रामीणों को मिला शव

ग्रामीणों ने डुमरघाटी के जंगल में एक सड़ागले शव को पाया जिसकी सूचना सिमलौंग ओपी को दी. सूचना मिलते ही लिट्टीपाड़ा और सिमलौंग ओपी की पुलिस पहुंची और शव को जब्त कर लिट्टीपाड़ा थाने में लाया गया और वाहन मालिक को शव पाये जाने की सूचना दी.

इसे भी पढ़ें:- देवनगरी में मिला कोरोना का दूसरा मरीज, इलाके को किया गया सील

सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह भी घटना की जांच करने पहुंचे. लिट्टीपाड़ा पुलिस ने एक शव पाये जाने की सूचना वाहन मालिक को दी. सूचना मिलते ही वाहन मालिक और मुन्ना के परिजन पहुंचे और उसकी पहचान की औऱ चालक मुन्ना के शव का पता लगाने के लिए जांच में जुट गयी है.

पाकुड़: जिले के सिमलौंग ओपी क्षेत्र के डूमरभीटा गांव के निकट पुलिस ने एक शव को बरामद किया. बरामद शव की पहचान ट्रक चालक मो. मुन्ना के रूप की गयी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच कर रही है.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढे़ं:- सीएम के विधानसभा क्षेत्र में भूखे आदिवासियों का प्रदर्शन, प्रशासन ने कहा- उकसावे पर हुआ विरोध

वाहन मालिक ने दी थी लिखित जानकारी

जानकारी के मुताबिक गोड्डा जिले के मो. मुन्ना पिकअप वैन संख्या जेएच 15 आर 8404 में पश्चिम बंगाल से प्याज लेकर गोड्डा की ओर आ रहा था. जिस दौरान सिमलौंग ओपी क्षेत्र लिट्टीपाड़ा कुंजबोना मुख्य सड़क से वह गायब हो गया. चालक के गायब होने की जानकारी वाहन मालिक मनोज कुमार ने सिमलौंग ओपी को लिखित दी थी. जिस दौरान सिमलौंग ओपी की पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया लेकिन चालक मुन्ना का कुछ पता नहीं लगा सकी थी.

ग्रामीणों को मिला शव

ग्रामीणों ने डुमरघाटी के जंगल में एक सड़ागले शव को पाया जिसकी सूचना सिमलौंग ओपी को दी. सूचना मिलते ही लिट्टीपाड़ा और सिमलौंग ओपी की पुलिस पहुंची और शव को जब्त कर लिट्टीपाड़ा थाने में लाया गया और वाहन मालिक को शव पाये जाने की सूचना दी.

इसे भी पढ़ें:- देवनगरी में मिला कोरोना का दूसरा मरीज, इलाके को किया गया सील

सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह भी घटना की जांच करने पहुंचे. लिट्टीपाड़ा पुलिस ने एक शव पाये जाने की सूचना वाहन मालिक को दी. सूचना मिलते ही वाहन मालिक और मुन्ना के परिजन पहुंचे और उसकी पहचान की औऱ चालक मुन्ना के शव का पता लगाने के लिए जांच में जुट गयी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.