पाकुड़: पुलिस केंद्र में बन रहे पुलिस आवास की जांच करने एडीजी सह पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेट के एमडी आरके मल्लिक अभियंताओं के साथ पहुंचे. एडीजी ने पुलिस केंद्र में बन रहे निर्माणाधीन आवास का निरीक्षण किया और अधिकारियों सहित अभियंता और संवेदक को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. एडीजी ने बताया कि जांच प्रतिवेदन विभाग को समर्पित किया जाएगा. जांच के बाद एडीजी ने अमड़ापाड़ा थाने का निरीक्षण किया और रांची के लिए रवाना हो गए.
ये भी पढ़े- हजारीबाग: विकास कार्य में हुआ भ्रष्टाचार! जर्जर सड़क को दरकिनार कर बनी हुई सड़क पर हुआ निर्माण
जानकारी देते हुए एसपी मणिलाल मंडल ने बताया कि जिले के 180 पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को आवास की कमी रहने के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिससे कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. एसपी ने बताया कि जवान और अधिकारी अपने परिवार के साथ रह सके इसके लिए आवास का निर्माण कराया जा रहा है. इसके साथ ही परेड ग्राउंड का भी निर्माण कराया जा रहा है. एसपी ने बताया कि सरकार के निर्देश पर एडीजी जांच के लिए आये थे और निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.