लोहरदगा: जिले में वज्रपात की चपेट में आने से फिर एक बार एक महिला की जान चली गई है. यह घटना लोहरदगा जिले के सदर थाना अंतर्गत मुंदो गांव की है. महिला खेतों से वापस अपने घर लौट रही थी तभी बारिश के साथ हुए वज्रपात की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. घटना को लेकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार जिले के सदर थाना अंतर्गत मुंदो गांव की रहने वाले मारवाड़ी उरांव की पत्नी रानी देवी खेत में काम करने के लिए गई हुई थी. इसी दौरान बारिश शुरू हो गई. वह जल्दी-जल्दी घर के लिए लौटने लगी, तभी बारिश तेज हो गई तो बारिश से बचने के लिए रानी एक पेड़ के नीचे खड़ी हो गई.
इसी दौरान हुए वज्रपात की चपेट में आकर मौके पर ही उसकी मौत हो गई, जब रानी काफी देर तक घर नहीं लौटी तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. रास्ते में एक पेड़ के नीचे उसका शव देखकर उन्हें घटना की जानकारी हुई. इसके बाद सदर थाना पुलिस को मामले की सूचना दी गई.
ये भी देखें- 20 हजार प्रवासी मजदूर गढ़वा लौटे, क्वॉरेंटाइन सेंटर में लगातार भेजा जा रहा
मौके पर पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई. घटना को लेकर परिवार में शोक का माहौल है.