लोहरदगा: सीएनटी मामले में सोरेन परिवार को नोटिस मिलने पर लोहरदगा के विधायक सुखदेव भगत ने नसीहत दी है. सुखदेव भगत ने कहा है कि कानून सबके लिए बराबर होता है. सभी को कानून का पालन करना चाहिए, गलत करने पर ही कानून का डर होता है. अगर किसी ने गलत नहीं किया है तो उसे कानून का डर नहीं होता है. हेमंत सोरेन एक सुलझे हुए व्यक्ति हैं, उन्हें नोटिस का जवाब देना चाहिए.
कानून सबके लिए बराबर
सुखदेव भगत ने कहा है कि जहां तक नोटिस मिलने पर राजनीतिक साजिश की बात है तो ऐसे मामलों में आमतौर पर यही प्रतिक्रिया आती है कि राजनीति के तहत फंसाया गया है. इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है, जबकि सरकार अपना काम कर रही है. किसी को फंसाने को लेकर कोई कदम नहीं उठाया जाता है. कानून सबके लिए बराबर होता है. कानून अपनी प्रक्रिया के तहत काम करता है. सुखदेव भगत ने कहा है कि सीएनटी मामले में यदि हेमंत सोरेन ने कुछ गलत नहीं किया है तो उन्हें और उनके परिवार को सरलता से इस नोटिस का जवाब देकर कानून का सम्मान करना चाहिए. सुखदेव भगत ने कहा है कि कानून आम जनता की भलाई के लिए ही बनाए गए हैं. ऐसे में हम सभी को कानून का पालन निश्चित रूप से करना चाहिए.
ये भी पढ़ें- विधायक इरफान अंसारी को है जनता के साथ का भरोसा, कहा- 5 वर्षों में किए विकास के कई काम
सरकार कर रही अपना काम
विधायक सुखदेव भगत ने आगे कहा कि विभाग और सरकार अपना काम कर रही है. बता दें कि सुखदेव भगत ने सीएनटी को लेकर कांग्रेस में रहने के दौरान काफी आवाज उठाई थी. अब सुखदेव भगत कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. सीएनटी मामले को लेकर सुखदेव भगत की ओर से दिया गया बयान काफी महत्वपूर्ण है. हेमंत सोरेन को लेकर सुखदेव भगत की ओर से दिया गया बयान आने वाले चुनाव में सुखदेव भगत की एक अलग तस्वीर भी प्रस्तुत करेगी.