लोहरदगा: झारखंड सरकार के मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव अपने विधानसभा क्षेत्र लोहरदगा पहुंचे, जहां उन्होंने आम लोगों के साथ समय बिताया. इस दौरान मंत्री ने उनकी समस्याएं भी सुनी. कार्यकर्ताओं के साथ भी बातचीत की. मंत्री ने राज्य में वर्तमान समय में सरकार की स्थिति और विशेष तौर पर कांग्रेस कोटे के मंत्रियों (Congress quota ministers in Jharkhand) की स्थिति को लेकर महत्वपूर्ण बातें कही है.
ये भी पढ़ें: हेमंत सरकार के तीन सालः बीजेपी ने जारी किया आरोप पत्र, कहा- झूठ और लूट वाली है हेमंत सरकार
मंत्री ने क्या कहा: दरअसल, झारखंड सरकार में कांग्रेस कोटे के मंत्रियों को लेकर चर्चा चल रही है. जहां मंत्रियों को बदलने की बात हो रही है, ऐसे में किसी का भी टिकट कट सकता है या फिर किसी की भी किस्मत चमक सकती है. इस मुद्दे को लेकर जब मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव से सवाल पूछा गया कि क्या उन्हें इस बात की जानकारी है? इस पर मंत्री ने जवाब दिया कि मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. अब पता नहीं कौन लिखवाता है और कौन लिखता है, यह वह लोग ही जाने. उन्होंने कहा कि राजनीति में यह सब होता रहता है. वह भी दिल्ली से संबंध रखते हैं, लेकिन उन्हें इस तरह की कोई जानकारी नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि उनके विवेक पर सवाल नहीं कर सकते, लेकिन आखिर उन्हें क्यों हटाया जाएगा और उन्हें हटाया जाएगा तो फिर किसे मंत्री बनाया जाएगा. यह बड़ा सवाल है. फिलहाल वह इस पर ज्यादा टिप्पणी नहीं करेंगे (Minister Rameshwar Oraon statement).
हेमंत सरकार के तीन साल के कार्यकाल को सराहा: मंत्री ने झारखंड सरकार के तीन साल पूरे होने को लेकर भी अपनी बातें कहीं. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार ने सभी वर्गों को लेकर चलने का काम किया है. हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार बेहतर ढंग से काम कर रही है. जनता के हित में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं. तीन साल के कार्यकाल के दौरान सरकार की उपलब्धि काफी बेहतर रही है.