लातेहारः लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा ने बीजेपी के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि बीजेपी को लालू यादव से डर लगता है. यही वजह है कि लालू यादव के खिलाफ सरकार दमनात्मक नीति अपनाए हुए है.
बता दें कि बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता ने कहा था कि राजद का संचालन जेल से हो रहा है. जो लोकतंत्र के लिए एक धब्बा है. इस पर जवाब देते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी का आरोप पूरी तरह निराधार है. अब लालू यादव का तेज उनके बेटे तेजस्वी यादव ने संभाल रखा है. बीजेपी अपने दमनात्मक नीति के सहारे लालू यादव को हतोत्साहित करना चाह रही है.
ये भी पढ़ें- हेमंत ने सरकार को दी चुनौती, कहा- हमने अगर की है गलती तो जेल भेज दो या फांसी दे दो
उन्होंने कहा कि सरकार के इशारे पर जेल प्रशासन ने लोगों को अब लालू यादव से मिलने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है. ये लोकतंत्र की हत्या है. इसके खिलाफ वे राज्यपाल से मिलेंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी चाहे जितना जोर लगा ले. लालू यादव को हतोत्साहित नहीं कर सकती है.