लातेहारः जिले की गिनती स्वास्थ्य सुविधा के मामले में भले ही झारखंड के सबसे पिछड़े जिलों में होती हो, परंतु यहां का सदर अस्पताल अब दिन प्रतिदिन मरीजों को सुविधा देने में अव्वल होता जा रहा है. इसी क्रम में लातेहार सदर अस्पताल झारखंड राज्य का पहला ऐसा सदर अस्पताल बनने जा रहा है, जहां अति गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों को भी सुविधा दी जा सकेगी. सदर अस्पताल में पालियाटीव वार्ड बनकर तैयार है. राज्य के स्वास्थ्य उपनिदेशक स्वास्थ्य सेवा डॉक्टर हरेन चंद्र महतो ने इसका निरीक्षण भी किया.
ये भी पढ़ेंः Latehar News: लातेहार के ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कें जर्जर, 10 किमी में मिलते हैं 10 हजार गड्ढे
दरअसल लातेहार सदर अस्पताल में मरीजों के लिए सुविधा बढ़ाने का कार्य लगातार किया जा रहा है. इसी क्रम में सरकार के द्वारा लातेहार सदर अस्पताल समेत झारखंड के कुल 6 जिले के अस्पतालों में पालियाटीव वार्ड के निर्माण की योजना बनाई गई है. इनमें लातेहार जिले के सदर अस्पताल में इस वार्ड का निर्माण लगभग पूरा हो गया. इस वार्ड की सबसे बड़ी खासियत यह है कि गंभीर बीमारी से पीड़ित होने के बाद अत्यंत गंभीर स्थिति में मरीज के पहुंचने पर मरीजों को यहां भर्ती कर उन्हें बेहतर उपचार दिया जा सकेगा.
स्वास्थ्य उपनिदेशक ने किया वार्ड का निरीक्षणः झारखंड के स्वास्थ्य उपनिदेशक स्वास्थ्य सेवा डॉक्टर हरेन चंद्र महतो ने पालियाटीव वार्ड का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वार्ड में लगे सभी मशीनों और मरीजों के इलाज के लिए तैनात किए जाने वाले स्वास्थ्य कर्मियों की जानकारी ली. स्वास्थ्य उपनिदेशक ने निर्देश दिया कि इस वार्ड में मरीजों को सभी प्रकार की सुविधा मिले.
लातेहार और देवघर में तैयार हो गया वार्डः इधर इस संबंध में ईटीवी भारत से बात करते हुए स्वास्थ्य उपनिदेशक डॉ एचसी महतो ने कहा कि पालियाटीव वार्ड के निर्माण का मुख्य मकसद है कि गंभीर रूप से जो मरीज बीमार हो, तथा जिन्हें लंबे समय तक इलाज की जरूरत हो उन्हें इस वार्ड में भर्ती कर उन्हें सभी प्रकार की सुविधा दी जाएगी. उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य में वर्तमान समय में लातेहार के अलावे देवघर जिले में इस वार्ड का निर्माण लगभग पूरा कर लिया गया है. जल्द ही यहां मरीजों को सुविधा भी मिलने लगेगी. यह वार्ड गंभीर रूप से पीड़ित मरीजों तथा उनके परिजनों के लिए काफी राहत देने वाला है.