ETV Bharat / state

लातेहार में कोरोना संक्रमण के बीच शांति से मनाई गई ईद, लोगों ने मांगी अमन-चैन की दुआ - लातेहार कोरोना न्यूज

लातेहार में कोरोना संक्रमण के बीच लोगों ने शांतिपूर्ण ढंग से ईद का पर्व मनाया. वहीं इस बार अपने और अपने परिवार के लिए ईद की नमाज में अपनी खैरियत के साथा-साथ देश में फैले संक्रमण को खत्म करने के लिए भी दुआ की गई. ताकि जल्द से जल्द हमारे देश में सभी का जनजीवन पहले की तरह सामान्य रूप से चले.

eid celebrated peacefully in latehar
लातेहार में कोरोना संक्रमण के बीच शांति से मनाई गई ईद
author img

By

Published : May 14, 2021, 2:05 PM IST

लातेहार: कोरोना संक्रमण के बीच शुक्रवार को पूरे जिले में शांतिपूर्ण और आपसी भाईचारे के बीच मुस्लिम धर्मावलंबियों ने ईद मनाई. संक्रमण के प्रभाव के कारण सरकार की ओर से जारी लॉकडाउन के तहत बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय के जामा मस्जिद, अहिरपुरवा, छेचा, पोखरी, सरईडीह और बेतला समेत आसपास के सभी मस्जिदों में ईद की नमाज सामान्य रूप से सिर्फ मस्जिद के इमाम और कुछ सदस्यों ने पढ़ी. वहीं अन्य लोगों ने अपने अपने घरों में रहकर ईद की नमाज पढ़ते हुए पर्व मनाया.

ये भी पढ़ें- सीएम सोरेन ने ईद और अक्षयतृतीया की बधाई दी, सादगीपूर्ण पर्व मनाने की अपील

नमाज में देश की सलामती की दुआ

गुलजारबाग के रहने वाले हाजी मोहम्मद नासिर खां ने इस बार ईद की नमाज घर में अदा करते हुए बताया कि आज हमारा देश लगातार दूसरे साल कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है और इस लड़ाई में हम सब अपने घरों में रहकर सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए पर्व मना रहे हैं और इबादत कर रहे हैं. वहीं इस बार अपने और अपने परिवार के लिए ईद की नमाज में दुआ करने के साथ-साथ देश में फैले संक्रमण को खत्म करने के लिए भी दुआ की गई. ताकि जल्द से जल्द हमारे देश में सभी का जनजीवन पहले की तरह सामान्य रूप से चले. वहीं ईद में शांति व्यवस्था बनाए रखने और लॉकडाउन के अनुपालन कराने को लेकर को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलु लोहरा, प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय, सर्किल इंस्पेक्टर चंद्रशेखर चौधरी और थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह की ओर से दल बल के साथ पूरे क्षेत्र में भ्रमण करके विधि व्यवस्था बनाए रखने का काम किया गया.

लातेहार: कोरोना संक्रमण के बीच शुक्रवार को पूरे जिले में शांतिपूर्ण और आपसी भाईचारे के बीच मुस्लिम धर्मावलंबियों ने ईद मनाई. संक्रमण के प्रभाव के कारण सरकार की ओर से जारी लॉकडाउन के तहत बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय के जामा मस्जिद, अहिरपुरवा, छेचा, पोखरी, सरईडीह और बेतला समेत आसपास के सभी मस्जिदों में ईद की नमाज सामान्य रूप से सिर्फ मस्जिद के इमाम और कुछ सदस्यों ने पढ़ी. वहीं अन्य लोगों ने अपने अपने घरों में रहकर ईद की नमाज पढ़ते हुए पर्व मनाया.

ये भी पढ़ें- सीएम सोरेन ने ईद और अक्षयतृतीया की बधाई दी, सादगीपूर्ण पर्व मनाने की अपील

नमाज में देश की सलामती की दुआ

गुलजारबाग के रहने वाले हाजी मोहम्मद नासिर खां ने इस बार ईद की नमाज घर में अदा करते हुए बताया कि आज हमारा देश लगातार दूसरे साल कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है और इस लड़ाई में हम सब अपने घरों में रहकर सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए पर्व मना रहे हैं और इबादत कर रहे हैं. वहीं इस बार अपने और अपने परिवार के लिए ईद की नमाज में दुआ करने के साथ-साथ देश में फैले संक्रमण को खत्म करने के लिए भी दुआ की गई. ताकि जल्द से जल्द हमारे देश में सभी का जनजीवन पहले की तरह सामान्य रूप से चले. वहीं ईद में शांति व्यवस्था बनाए रखने और लॉकडाउन के अनुपालन कराने को लेकर को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलु लोहरा, प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय, सर्किल इंस्पेक्टर चंद्रशेखर चौधरी और थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह की ओर से दल बल के साथ पूरे क्षेत्र में भ्रमण करके विधि व्यवस्था बनाए रखने का काम किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.