लातेहार: सदर थाना क्षेत्र के सोतम गांव के निकट सुकरी नदी में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है. मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में कर लिया है. दरअसल, रविवार को गांव के कुछ लोगों ने नदी के बीचोबीच एक व्यक्ति का शव देखा. उसके बाद पूरे गांव में यह खबर फैल गई. ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना लातेहार पुलिस को दी जिसके बाद लातेहार थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.
ये भी पढ़ें-मारवाड़ी कॉलेज के 27 छात्रों का TCS में चयन, कोरोना काल में वर्क फॉर्म होम की इजाजत
बाढ़ के कारण शव को नदी से निकालने में परेशानी हो रही थी. इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों की मदद से मृतक के शव को बाहर निकाला गया. लेकिन मृतक की पहचान नहीं की जा सकी. इसके बाद थाना प्रभारी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया.
डूबने से मौत की आशंका
मृतक के शव को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि उसकी मौत नदी में डूबने से हुई है. थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने भी कहा कि प्रथम दृष्टया व्यक्ति की मौत नदी में डूबने से ही होने की संभावना लगती है. लेकिन पुलिस अन्य पहलुओं को ध्यान में रखकर भी जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का स्पष्ट कारण पता चल पाएगा. थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक की पहचान करने का भी प्रयास किया जा रहा है. पुलिस छानबीन में जुटी हुई है.