कोडरमा: 28 अक्टूबर यानी बुधवार को बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग होनी है. इसके मद्देनजर कोडरमा में विशेष सतर्कता बरती जा रही है. बुधवार को होने वाले चुनाव को लेकर बागीतांड चेक नाका पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. बागीतांड चेक नाका पर कोडरमा पुलिस के जवान हर छोटी-बड़ी गाड़ियों की गहनता से जांच कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-अधर में रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण, अधूरी है जनता की मांग और उनके सपने
दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का कल मतदान होना है. कोडरमा का बागीतांड चेक नाका बिहार के रजौली, नवादा, पटना और बिहार के दूसरे हिस्से को जोड़ता है. ऐसे में कोडरमा के बागीतांड चेक नाका पर विशेष सावधानियां बरती जा रही हैं, ताकि बिहार विधानसभा का चुनाव शांतिपूर्ण हो सके.