ETV Bharat / state

हर घर तिरंगा अभियान: कंधे पर बंदूक, हाथ में तिरंगा, नक्सलियों के गढ़ में देश भक्ति का संदेश दे रहे हैं जवान

नक्सल प्रभावित खूंटी के हर घर में तिरंगा लहराने की कवायद तेज हो गई है. इसके लिए अर्धसैनिक बल जवानों को घरों पर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.

Preparations to hoist tricolor on independence day in every house of khunti stronghold of Naxalites
हर घर तिरंगा अभियान के लिए लोगों को किया जा रहा जागरूक
author img

By

Published : Aug 3, 2022, 5:02 PM IST

Updated : Aug 4, 2022, 1:58 PM IST

खूंटीः कंधे पर एके-47 और हाथों में तिरंगा लिए जवान इन दिनों जंगल-जंगल, गांव-गांव घूम रहे हैं. वे लोगों से हर घर में तिरंगा लहराने की अपील कर रहे हैं. यह नजारा नक्सल प्रभावित खूंटी में इन दिनों आम है. वहीं अक्सर स्वतंत्रता दिवस पर काला झंडा लहरा कर सरकार और सिस्टम को खुली चुनौती देने वाले नक्सलियों की नकेल भी इस बार कसी जाएगी.

ये भी पढ़ें-नायडू ने 'तिरंगा बाइक रैली' को दिखाई हरी झंडी, राहुल बोले- तिरंगा हमारी शान

बता दें कि केंद्र सरकार की पहल पर इस वर्ष देश के हर गांव, घर तिरंगा फहराने का लक्ष्य है. देश के नागरिकों को 13 से 15 अगस्त के बीच अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रेरित करने के लिए केंद्र सरकार ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान शुरू किया है और देश भर में 25 करोड़ घरों में तिरंगा फहराने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए केंद्र सरकार के संस्कृति मंत्रालय ने तमाम राज्यों और व्यापारिक संगठनों से तिरंगा अभियान में भागीदारी के लिए संपर्क किया है. इसके लिए केंद्र सरकार ने तिरंगा फहराने के नियमों में भी बदलाव किए हैं.

देखें पूरी खबर


हर घर तिरंगा लहराने से आम नागरिकों के बीच भी देशभक्ति का भाव बढ़ेगा. साथ ही अपने दैनिक कार्यों में व्यस्त होने के बावजूद लोग आजादी के 75 वीं वर्षगांठ का जश्न मनाने में सहभागिता की अनुभूति करेंगे. इसको लेकर प्रधानमंत्री के आह्वान के बाद अभी से ही ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए अर्धसैनिक बल और जिला प्रशासन मुस्तैद है. गांव-गांव घूमकर ग्रामीणों को 13 से 15 अगस्त तक प्रत्येक घर में तिरंगा फहराने के लिए जागरूक किया जा रहा है.


हर घर तिरंगा अभियान के लिए जागरूकता अभियानः नक्सलियों का विरोधी सप्ताह भी चल रहा है. इसी बीच में अर्धसैनिक बल के जवान नक्सल विरोधी अभियान चला रहे हैं. इस बीच कंधे पर एके-47 और हाथों में तिरंगा लिए जवानों को देख ग्रामीणों में उत्साह देखने को मिल रहा है. ग्रामीण जवानों का सम्मान करते दिखे और तिरंगा फहराने को लेकर राजी हुए. जवानों का कहना है कि इससे क्षेत्र के लोगों की मानसिकता में बदलाव आएगा और लोग गलत विचारधारा से बाहर निकलेंगे.

खूंटीः कंधे पर एके-47 और हाथों में तिरंगा लिए जवान इन दिनों जंगल-जंगल, गांव-गांव घूम रहे हैं. वे लोगों से हर घर में तिरंगा लहराने की अपील कर रहे हैं. यह नजारा नक्सल प्रभावित खूंटी में इन दिनों आम है. वहीं अक्सर स्वतंत्रता दिवस पर काला झंडा लहरा कर सरकार और सिस्टम को खुली चुनौती देने वाले नक्सलियों की नकेल भी इस बार कसी जाएगी.

ये भी पढ़ें-नायडू ने 'तिरंगा बाइक रैली' को दिखाई हरी झंडी, राहुल बोले- तिरंगा हमारी शान

बता दें कि केंद्र सरकार की पहल पर इस वर्ष देश के हर गांव, घर तिरंगा फहराने का लक्ष्य है. देश के नागरिकों को 13 से 15 अगस्त के बीच अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रेरित करने के लिए केंद्र सरकार ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान शुरू किया है और देश भर में 25 करोड़ घरों में तिरंगा फहराने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए केंद्र सरकार के संस्कृति मंत्रालय ने तमाम राज्यों और व्यापारिक संगठनों से तिरंगा अभियान में भागीदारी के लिए संपर्क किया है. इसके लिए केंद्र सरकार ने तिरंगा फहराने के नियमों में भी बदलाव किए हैं.

देखें पूरी खबर


हर घर तिरंगा लहराने से आम नागरिकों के बीच भी देशभक्ति का भाव बढ़ेगा. साथ ही अपने दैनिक कार्यों में व्यस्त होने के बावजूद लोग आजादी के 75 वीं वर्षगांठ का जश्न मनाने में सहभागिता की अनुभूति करेंगे. इसको लेकर प्रधानमंत्री के आह्वान के बाद अभी से ही ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए अर्धसैनिक बल और जिला प्रशासन मुस्तैद है. गांव-गांव घूमकर ग्रामीणों को 13 से 15 अगस्त तक प्रत्येक घर में तिरंगा फहराने के लिए जागरूक किया जा रहा है.


हर घर तिरंगा अभियान के लिए जागरूकता अभियानः नक्सलियों का विरोधी सप्ताह भी चल रहा है. इसी बीच में अर्धसैनिक बल के जवान नक्सल विरोधी अभियान चला रहे हैं. इस बीच कंधे पर एके-47 और हाथों में तिरंगा लिए जवानों को देख ग्रामीणों में उत्साह देखने को मिल रहा है. ग्रामीण जवानों का सम्मान करते दिखे और तिरंगा फहराने को लेकर राजी हुए. जवानों का कहना है कि इससे क्षेत्र के लोगों की मानसिकता में बदलाव आएगा और लोग गलत विचारधारा से बाहर निकलेंगे.

Last Updated : Aug 4, 2022, 1:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.