खूंटी: पुलिस ने दिल्ली और हरियाणा से एक नाबालिग समेत 10 बच्चियों को मानव तस्करों के चंगुल से बचाया. बरामद सभी लड़कियों को मानव तस्करों ने घरेलु काम के लिए बेचा दिया था. सभी बच्चियों का सोमवार को सीडब्लूसी के समक्ष बयान दर्ज कराया गया.
यह जानकारी एसपी आशुतोष शेखर ने दी. उन्होंने बताया कि बच्चियों के बयान के आधार पर मानव तस्करों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पूर्व में ही जिले में मानव तस्करी के खिलाफ एक बच्ची के परिजनों ने मामला दर्ज कराया था. एक मामला दिल्ली में दर्ज किया गया था और इसी मामले की तहकीकात के लिए पुलिस अधिकारियों और बाल संरक्षण विभाग के पदाधिकारियों के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम दिल्ली, हरियाणा और आसपास के क्षेत्रों में छापेमारी कर एक नाबालिग और 9 बच्चियों को बरामद किया है.
मानव तस्करों ने खूंटी को बनाया निशाना
खूंटी में बढ़ते मासूम बच्चियों की तस्करी को रोकने के लिए एसपी ने जिला प्रशासन और पुलिस के द्वारा बहुआयामी कार्य योजना बनाने की बात कही है. एसपी ने बताया कि मानव तक्सरी मामले में कई सफेदपोश भी शामिल हैं और उन पर कार्रवाई की जा रही है. राज्य में कई बड़े कुख्यात जो आज जेलों में बंद हैं और अपना नेटवर्क के माध्यम से तक्सरी का काम कर रहे हैं. ऐसे लोगों को भी चिन्हित किया गया है.
एसपी ने ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है और कहा कि जल्द ही उनके नेटवर्क को ध्वस्त किया जाएगा. हालांकि, उनके पूछे जाने पर कहा कि अभी खुलासा करना जल्दबाजी होगी, लेकिन कार्रवाई जारी है. बता दें कि मानव तक्सरी का कुख्यात पन्ना लाल महतो जेल में बंद है और जेल से ही तस्करी का धंधा कर रहा है.