जामताड़ा: नव पदस्थापित एसडीपीओ आनंद ज्योति मिंज ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है. आनंद ज्योति मिंज ने निवर्तमान एसडीपीओ अरविंद उपाध्याय से पदभार ग्रहण किया है. निवर्तमान एसडीपीओ अरविंद उपाध्याय के स्थानांतरण होने के बाद सरकार ने नये आनंद ज्योति मिंज को एसडीपीओ बनाया है.
ये भी पढ़ें-सरायकेलाः राजनगर पुलिस को बड़ी कामयाबी, चुरायी गयी 27 साइकिल के साथ आरोपी गिरफ्तार
स्वागत और विदाई
पदभार ग्रहण करने के बाद जामताड़ा के नव पदस्थापित एसडीपीओ आनंद ज्योति का जहां कार्यालय में स्वागत किया गया तो वहीं निवर्तमान एसडीपीओ अरविंद उपाध्याय को स्थानांतरण होने के बाद उन्हें भावभीनी विदाई दी गई.
जामताड़ा के नव पदस्थापित एसडीपीओ आनंद ज्योति मिंज ने कहा कि विधि व्यवस्था बनाए रखना और आम जनता को भयमुक्त वातावरण देना, उनकी कार्यप्रणाली में पहली प्राथमिकता रहेगी. वहीं, वर्तमान एसडीपीओ ने अपनी विदाई बेला में अपने कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यों को और अनुभव को साझा किया.
ये भी पढ़ें-झारखंड का बजटः राज्य के कारोबारियों को वित्त मंत्री से हैं खास उम्मीदें
जानकारी के अनुसार जामताड़ा अनुमंडल पुलिस कार्यालय में निवर्तमान एसडीपीओ अरविंद उपाध्याय का कार्यकाल करीब 2 साल रहा. इस दौरान अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने कई अपराधिक मामले का पटाक्षेप करने अनुसंधान करने में काफी सफलता प्राप्त की और अपराध पर लगाम लगाने में भी अहम भूमिका निभाई.