जामताड़ा: जिला पुलिस ने कुछ दिन पहले हुए करमाटांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत लूट कांड के आपराधिक वारदात का खुलासा करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने लूट कांड के मुख्य सरगना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
जामताड़ा के करमाटांड़ थाना अंतर्गत हाल के दिनों में लूट की घटना की अप्रत्याशित वृद्धि को लेकर पुलिस परेशान थी. जिले में दो लूट कांड की घटना को अपराधियों ने अंजाम दे दिया था. जिसे लेकर करमाटांड़ थाना में आईपीसी की धारा 392 के तहत अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.
बता दें कि करमाटांड़ थाना अंतर्गत ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से 2 जगह अपराधियों ने धावा बोलकर लूटपाट कर लिया था. जिला पुलिस ने अपराधी गिरोह का खुलासा करने के लिए टीम का गठन किया था. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए लूट कांड के मुख्य सरगना अपराधी फिरोज अंसारी को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार आरोपी फिरोज अंसारी के पास से बाइक और 2500 रुपए बरामद किया गाया. फिरोज अंसारी ने दोनों घटनाओं में अपने साथियों के साथ घटना को अंजाम देने की बात को स्वीकार किया है. पूछताछ के क्रम में खुलासा हुआ कि जामताड़ा जिला के अलावे दुमका देवघर में भी कई घटना को अंजाम दिया गया है. जिसे लेकर मामला दर्ज है.
एसपी शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि पकड़ा गया अपराधी फिरोज अंसारी के खिलाफ देवघर, जामताड़ा, दुमका में कई मामलों पर केस दर्ज है और पकड़ा गया अपराधी व्यापारी लूट को अंजाम देने वाला था. लूट कांड के और भी आरोपी के खिलाफ छापेमारी की जा रही है.