हजारीबाग: जिले के बरकट्ठा प्रखंड के चुगलमो पंचायत के सचिव उदित नारायण वर्मण को हजारीबाग की एसीबी की टीम ने शुक्रवार को 5 हजार रुपए घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें- ACB ने देवघर से कंप्यूटर ऑपरेटर को किया गिरफ्तार, बिजली मीटर लगाने के लिए ले रहा था घूस
प्राप्त जानकारी के अनुसार उदित नारायण वर्मण को उसके आवास से ही गिरफ्तार किया गया है. चुगलगामों गांव निवासी अजय कुमार चौधरी से पीएम आवास योजना की अग्रिम भुगतान के एवज में 10 हजार की राशि की मांग कर रहा था. बाद में 5 हजार में तय हुआ. राशि नहीं देने पर वह लाभुक को चक्कर लगवा रहा था. बगैर पैसा लिए भुगतान करने से इनकार कर दिया था. अंत में इसकी शिकायत एसीबी में की.
शिकायत सत्यापन के बाद एसीबी ने बनाई योजना
शिकायत के सत्यापन के बाद उसकी गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया गया. लाभुक निर्धारित समय के अनुसार उसके किराए के आवास पर पैसा लेकर पहुंचा. पैसा हाथ में लेते ही टीम ने उसे धर लिया. पुष्टि के लिए पैसा पकड़ने के बाद उसका हाथ पानी में डलवाया गया. हाथ डालते ही पानी का रंग गुलाबी हो गया. टीम उसे गिरफ्तार कर हजारीबाग ले गई. घटना के बाद क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं एसीबी की कार्रवाई से प्रखंड कार्यालय में हड़कंप मचा हुआ है.
ये भी पढ़ें- बिचौलिये के जरिये घूस ले रहा था दारोगा, एसीबी ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार
देवघर से भी गिरफ्तारी
एक दिन पहले यानी 30 सितंबर को ही संथालपरगना एसीबी की टीम ने देवघर जिला में झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड कार्यालय में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर अभिषेक कुमार को चार हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था. अभिषेक कुमार एक फास्ट फूड दुकान चलाने वाले नितेश कुमार से बिजली मीटर लगाने के नाम पर रिश्वत ले रहे थे.
रांची से भी गिरफ्तारी
29 सितंबर को एसीबी रांची की टीम ने बिचौलिए के जरिए घूस लेने वाले खूंटी के तपकरा थानेदार प्रभारी विक्की ठाकुर को गिरफ्तार किया था. बुधवार को थानेदार विक्की की गिरफ्तारी थाना परिसर से तब हुई जब वह पंकज कुमार नाम के एक बिचौलिए के जरिए घूस ले रहे थे. मौके पर शिकायतकर्ता कुलदीप गुड़िया से 10 हजार रुपये घूस लेते विक्की ठाकुर को गिरफ्तार किया गया.