गुमला: सिसई थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर सिसकारी गांव स्थित पोटपोटी नदी से रविवार को पुलिस ने सुधीर नाम के शख्स का क्षत-विक्षत हालत में शव बरामद किया है. मृतक सिसई के बसिया रोड स्थित संत मैरीज स्कूल के पास रहने वाला है. मृतक के दो छोटे-छोटे बच्चे भी हैं.
इसे भी पढ़ें- लोहरदगा: डबल मर्डर में चार लोग गिरफ्तार, जमीन विवाद में ली जान
बताते चलें कि पुलिस ने शक के आधार पर मामले में मृतक की पत्नी समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. हिरासत में लिए गए आरोपियों की निशानदेही पर शव को बरामद कर लिया गया है. शव बालू में दो फीट नीचे गाढ़ा गया था. शव के साथ एक मच्छरदानी भी मिली. इससे आशंका जताई जा रही है कि सुधीर की हत्या किसी घर में की गई है. शव से दुर्गंध उठ रही थी, जिससे लगता है कि दो-तीन दिन पहले उसकी हत्या की गई.
बयान देने से बच रही पुलिस
पुलिस मामले में कुछ भी बोलने से बचती नजर आ रही है. जानकारी के मुताबिक सुधीर की हत्या प्रेम प्रसंग में की गई. मृतक के आस-पड़ोस के लोगों ने बताया कि सुधीर को शनिवार से नहीं देखा गया. मृतक की पत्नी का प्रेम प्रसंग किसी से होने की जानकारी मिली है.