गोड्डा: जिले के रतोरा में 30 सितंबर को दिनदहाड़े सैलून में घुसकर दो लोगों की हत्या कर दी गई थी. इस मामले के दो मुख्य आरोपी को पुलिस ने भागलपुर से गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना में शामिल अब तक सभी पांचों आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं.
गोड्डा के रातोरा चौक पर बहुचर्चित दोहरे हत्यकांड के दो मुख्य आरोपी को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ये आरोपी गुड्डू सिंह व कृष्णा सिंह हैं. इनकी गिरफ्तारी बिहार के भागलपुर जिले के गघट्टा थाना के किशुनदासपुर गांव से हुई है. बता दें कि 30 सितंबर को गोड्डा के रौतारा चौक के पास एक सैलून में घुसकर विनय पासवान और सैलून संचालक निरंजन ठाकुर की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. घटना के बाद मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी में हो रहे बिलंब से गोड्डा पुलिस की खूब किरकिरी हो रही थी. हालांकि, घटना से जुड़े तीन लोगों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन दो मुख्य आरोपी फरार चल रहा था. इसे लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी.
ये भी पढ़ें-गोड्डा में अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को दिया गया अर्घ्य, घाटों पर उमड़ी भक्तों की भीड़
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपने स्वीकारोक्ति में कहा है कि हत्या की वजह मृतक विनय पासवान की ओर से रंगदारी, छेड़छाड़, धमकी और अभद्र व्यवहार था. वहीं, सैलून संचालक को गोली लगना एक इत्तेफाक था. उसे गोली धोखे से लगी थी, जिसमें उसकी मौत हो गयी. इस मामले के सभी अभियुक्त गिरफ्तार हो गए है, जिससे पुलिस थोड़ी राहत महशुस कर रही है.