गिरिडीह: केंद्रीय कारा में बतौर कारापाल तैनात एक्स आर्मी मैन शशि भूषण सिंह पर फायरिंग की घटना जेल के पसा हुई थी. इस मामले में पुलिस ने अभी तक दो लोगों को हिरासत में लिया है. जिन लोगों को हिरासत में लिया गया है उनसे एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह और मुफ्फसिल थाना प्रभारी विनय राम पूछताछ कर रहे हैं. इधर, घटनास्थल पर ईटीवी भारत की टीम भी मंगलवार की देर रात पहुंची. यहां पर पता चला कि झगड़े की शुरुवात कारा के समीप स्थित विदेशी शराब की सरकारी दुकान के पास हुई थी.
ये भी पढ़ें- Firing in Giridih: गिरिडीह में एक्स आर्मी मैन को अपराधियों ने मारी गोली, गंभीर हालत में धनबाद रेफर
यहां पता चला कि मंगलवार की शाम एक्स आर्मी शशिभूषण केंद्रीय कारा के एक अन्य गार्ड के साथ शराब की दुकान पर पहुंचा था. शशि के कमर में पिस्टल था. शराब दुकान पर पहले से तीन लड़के बियर खरीद रहे थे. बकौल शराब दुकान के शॉपकीपर शशि जैसे ही दुकान पर पहुंचा तो उसने बियर खरीद रहे तीनों लड़कों को टोका. शशि ने कहा कि "पुलिस जवानों से बदतमीजी करते हो" इसपर लड़कों ने पलट कर जवाब दिया. दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई. बात बढ़ी तो हाथापाई होने लगी. थोड़ी देर बाद एक एक कर पांच-छह राउंड फायरिंग की आवाज सुनाई दी. गोली की आवाज के बाद शशि लहूलुहान दिखा और उसके साथ आये अन्य गार्ड ने शोर मचाना शुरू कर दिया. इसके बाद शशि को अस्पताल ले जाया गया.
पिस्टल की खोज में पुलिस: घटनास्थल पर शराब दुकान के कर्मियों और अस्पताल में घायल शशि के बयान से यह साफ हो गया कि शशि की पिस्टल छिनने के बाद उसी पिस्टल से फायरिंग की गई थी. थाना प्रभारी विनय राम ने शराब दुकान के कर्मियों से काफी देर तक पूछताछ करने के बाद आसपास के इलाके में खोज भी की. नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी भी पहुंचे और शराब दुकान से कारा के बीच काफी देर तक गोली का खोखा भी खोजा लेकिन देर रात तक खोखा का पता नहीं चल सका था.
एसपी ने लिया घटनास्थल का जायजा: मामला काफी गंभीर है, ऐसे में रात में एसपी अमित रेणू भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने एसडीपीओ के साथ साथ थाना प्रभारी को कई निर्देश दिए. उन्होंने खुद ही घटनास्थल का मुआयना किया. यहां पर एसपी अमित ने कहा कि मामले में कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही सभी हमलावर पकड़े जायेंगे.
कारा भी पहुंचे अधिकारी: दूसरी तरफ एसपी के निर्देश पर देर रात को एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह व मुफ्फसिल थाना प्रभारी केंद्रीय कारा भी पहुंचे. यहां पर कर्मियों के साथ साथ घायल एक्स आर्मी के साथ कार्यरत अन्य जवानों से भी पूछताछ की. जबकि घटनास्थल के समीप लगे सीसीटीवी फूटेज को भी खंगाला. घायल शशि के साथ मौके पर मौजूद रहे कारा के गार्ड को भी अधिकारियों ने बुलाया जिनसे घटना की वजह पर जानकारी ली.
क्या है मामला: यहां बता दें कि मंगलवार की शाम को एक्स आर्मी मैन शशि भूषण की रिवाल्वर को छिनकर उसपर ही अज्ञात लोगों ने गोली चला दी थी. हमलावरों ने शशि पर छह गोली चलाई लेकिन चार गोली ही शशि को लगी. बाद में उसे सदर अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया.