गिरिडीह: जिले में ईटीवी भारत में प्रसारित खबर का असर दिखने लगा है. दरअसल, पिछले दिनों यहां की सड़क में बरती गयी अनियमितता की खबर को ईटीवी भारत ने प्रसारित किया था. जिसके बाद यहां के सड़कों की जांच प्रशासनिक पदाधिकारियों ने शुरू कर दी है.
10 अगस्त को ईटीवी ने प्रसारित किया था खबर
बदरो-मांझीडीह सड़क में गड़बड़ी की खबर ईटीवी भारत ने 10 अगस्त को प्रसारित की थी. उस दौरान डीसी ने कहा था कि गड़बड़ी करनेवालों पर सख्त कार्यवाई होगी. बताया जा रहा है कि सड़क निर्माण में की गई गड़बड़ी की शिकायत मिलने के बाद ही डीसी राजेश पाठक ने एसडीएम को सड़कों की जांच करने का निर्देश दिया. जिसके बाद बुधवार को एसडीएम प्रेमलता मुर्मू ने डुमरी में हाल में बनी सड़कों की जांच की.
कौन-कौन सी सड़कों की हुई जांच
एसडीएम ने कुंडको पंचायत के बदरो-मांझीडीह सड़क, पहाड़पुर सड़क और केंदुआडीह सड़क का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में पाया कि केंदुआडीह सड़क में बीच रास्ते मे ही गड्ढा हो गया है जिससे सड़क में ही पानी का जमाव हो जाता है. सड़क में बिटुमिनस की मात्रा भी काफी कम पाया. वहीं पहाड़पुर सड़क पुरी तरह जर्जर अवस्था में मिला. जांच के बाद एसडीएम ने भी माना कि सड़क निर्माण में गड़बड़ी है.
एसडीएम ने क्या कहा ?
जांच के दौरान प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बन रही सड़कों की दुर्दशा को देखकर एसडीएम ने नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण में अनियमितता हुई है. मामले की जांच के बाद पता चला कि संबंधित संवेदक द्वारा कार्य में मनमानी की गई है. जांच प्रतिवेदन उपायुक्त को सौंपी जाएगी.
ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग
इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने संबंधित संवेदक पर कार्रवाई करने का मांग की.