गिरिडीह: जिले के अलग-अलग दो स्थानों पर एक महिला और एक पुरुष का शव बरामद किया गया है. पुरुष का शव मुफस्सिल थाना इलाके के नजदीक तो महिला का अधजला शव घोडथंभा ओपी क्षेत्र में मिला है. दोनों शवों की पहचान नहीं हो सकी है. हालांकि, शव देखने से यह प्करतीत होता है कि महिला की हत्या की गई है.
सड़क किनारे अधजला पड़ा था महिला का शव
धनवार थाना क्षेत्र के घोड़थंभा ओपी अंतर्गत उत्तरी डोरंडा ग्राम पंचायत के लहरियाटांड़ के पास डोरंडा-गांवा पथ के किनारे एक महिला का सोमवार को अधजला लाश मिला. सूचना पर घोड़थंभा ओपी प्रभारी आरके पांडे और एएसआई सुमित कुमार सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. शव बुरी तरह जला हुआ था. ऐसे में यह कहा जा रहा है कि महिला को मारने के बाद उसे जला दिया गया है.
ये भी पढ़ें-हेमंत के शपथ ग्रहण समारोह में पॉकेटमारों की चांदी, पूर्व मंत्री समेत कई नेताओं के उड़ाए पर्स और मोबाइल
पेट्रोल की गंध
वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि जली हुई शव के बगल में एक खाली जार भी मिला है, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. ओपी प्रभारी ने बताया कि घटनास्थल पर एक बोतल मिला, जिसमें से पेट्रोल की गंध आ रहा थी. अभी तक मृतका की पहचान नहीं हो सकी है.
नाला में मिला अधेड़ का शव
इधर, मुफस्सिल और बिरनी थाना इलाके के सीमा पर स्थित बरमसिया गांव के एक खेत के समीप नाला में अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गई. ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना मुफस्सिल थाना को दी. वहीं, सूचना पाकर थाना प्रभारी अपने दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया.
ये भी पढ़ें-रांची रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से एक की मौत, पिता को छोेड़ने आया था शख्स
मृतक की पहचान
मृतक की उम्र लगभग 55 साल है. पुलिस का कहना है कि हो सकता है मृतक शराब के नशे में धुत्त रहने के कारण नाले में गिर गया हो, जिससे उसकी मौत हो गयी हो. मृतक की पहचान करवाने का प्रयास किया जा रहा है.