गढ़वा: जिले में एक के बाद एक मौत का मामला सामने आया. जहर खाकर दो लोगों ने आत्महत्या कर ली, जिसमें जेएनयू दिल्ली की छात्रा सुप्रिया कुमारी और पारिवारिक विवाद को लेकर एक व्यक्ति ने जान दे दी. इसके अलावा एक गर्भवती महिला की भी मौत हो गई है, जबकि सड़क दुर्घटना में दिल्ली का एक ड्राइवर बुरी तरह घायल हो गया है.
प्रेम-प्रसंग में की छात्रा ने आत्महत्या
बता दें कि जिला मुख्यालय के दीपुआ मोहल्ला में रह रही जेएनयू की छात्रा सुप्रिया गुरुवार की रात करीब 10 बजे जहर खा ली थी. उसे सदर अस्पताल लाया गया थ, जहां से उसे बाहर रेफर कर दिया गया था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. परिजनों के अनुसार प्रेम-प्रसंग में असंतुलन के बाद उसने यह कदम उठा ली. सुप्रिया कुमारी गढ़वा जिला परिषद की पूर्व अध्यक्ष सुषमा मेहता की बेटी थी.
पारिवारिक विवाद को लेकर किया आत्महत्या
इसी तरह गढ़वा के चेतना गांव के भरत साव और मझिआंव प्रखंड मुख्यालय के जगदेव राम ने भी पारिवारिक विवाद को लेकर जहर खाकर आत्महत्या कर ली. पुत्र मुन्ना राम ने कहा कि जब वह राशन लेकर घर पहुंचा तो पिता जी को उल्टी करते देखा. उसने इसका कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि सायनाइट खा लिया था. इलाज के लिए अस्पताल जाने के दौरान उनकी मौत हो गई.
ये भी देखें- रांचीः सीएम हेमंत सोरेन के आवास पर हुई बैठक, राज्यसभा चुनाव को लेकर बनी रणनीति
रेफर होकर आई गर्भवती महिला की मौत
सदर अस्पताल में भवनाथपुर से रेफर होकर आई गर्भवती महिला अफसाना खातून की मौत हो गई. बता दें कि वह इलाज कराने अस्पताल गई हुई थी, उसे भवनाथपुर अस्पताल से सदर अस्पताल में रेफर किया गया. इस दौरान गर्भवती महिला की मौत हो गई.
सड़क हादसे में दिल्ली का ड्राइवर घायल
वहीं, रंका-गढ़वा पथ के अचला गांव के पास सड़क हादसा हुआ. इस हादसा में दो ट्रकों में आमने-सामने की टक्कर हुई, जिसमें एक ट्रक के ड्राइवर दिल्ली के अनिल कुमार बुरी तरह घायल हो गए. फिलहाल, वह खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.