जमशेदपुर: शहर के परसुडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत राहरगोड़ा में रविवार की रात आपसी विवाद में विक्रम सिंह नाम के एक व्यक्ति को हेमंत खलखो ने गोली मारकर घायल कर दिया था. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर छापेमारी कर अपराधी हेमंत खलखो को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही उसके पास से एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है.
आपसी विवाद में गोली मारकर अपराधी फरार
बता दें कि रविवार की रात आपसी विवाद में हेमंत खलखो ने अपने ही साथी विक्रम सिंह पर गोली चलाकर फरार हो गया था. गोली विक्रम सिंह के पैर में लगी थी, जिससे वह घायल हो गए थे. तत्काल इलाज के लिए उन्हें टीएमएच में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे ब्रह्मानंद अस्पताल रेफर कर दिया था. वहां से जख्म गहरा होने के कारण उसे रांची रिम्स रेफर कर दिया गया.
ये भी पढ़ें-श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती आज, अर्जुन मुंडा ने वृक्षारोपण कर दी श्रद्धांजलि
हेमंत के खिलाफ थाने में मामला दर्ज
इधर, घायल विक्रम सिंह की पत्नी ने हेमंत के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है. गिरफ्तार हेमंत खलखो पूर्व में गदरा क्षेत्र का मुखिया रह चुका है. मामले में डीएसपी आलोक रंजन ने बताया कि घटना से एक दिन पहले हेमंत खलखो और विक्रम में विवाद हुआ था और आपसी विवाद में हेमंत ने विक्रम को गोली मार दी और फरार हो गया, जिसके बाद पुलिस ने टीम गठीत कर उसे गिरफ्तार किया गया है, साथ ही उसके पास से घटना में इस्तेमाल किया गया देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है. डीएसपी ने बताया कि हेमंत खलको 2007 में आर्म्स एक्ट के मामले में जेल जा चुका है. उसका पुराना आपराधिक इतिहास रहा है.