जमशेदपुर: टाटानगर से एटीएस की टीम ने आतंकी कलीमुद्दीन गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उसे मंगलवार को घाघीडीह सेंट्रल जेल से रांची ले जाया गया. मोहम्मद शामी के बाद जमशेदपुर से पकड़ाया आतंकी कलीमुद्दीन स्लीपर सेल्स के कई राज खोल सकता है. अलकायदा के आतंकी पर जमशेदपुर के बिस्टुपुर में कई मामले भी दर्ज हैं.
आतंकी मोहम्मद कलीमुद्दीन मुजाहिरी को एटीएस ने टाटानगर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया था. इसकी गिरफ्तारी से पुलिस को कई अहम जानकारियां हाथ लग सकती है. एटीएस की टीम ने कलीमुद्दीन को घाघीडीह से अपने साथ रांची ले गई, जहां सात दिनों तक पूछताछ की जाएगी.
इसे भी पढ़ें:- अलकायदा के निशाने पर रांची और जमशेदपुर, 3 साल से फरार था कलीमुद्दीन, साथियों की तलाश तेज
कलीमुद्दीन लगभग तीन साल से पुलिस की गिरफ्त से फरार था. जमशेदपुर में भी इसके खिलाफ मामला दर्ज हैं. इस आतंकी के घर पहले भी कुर्की जब्ती की जा चुकी है. कलीमुद्दीन पर आरोप है कि वह युवाओं को जेहाद के लिए प्रेरित कर संगठन में जोड़ना और देशभर के विभिन्न आतंकवादी संगठनों द्वारा चलाए जा रहे जेहादी को ट्रेनिंग दिया करता था. इसके पहले भी पुलिस ने आतंकी कटकी को जमशेदपुर से गिरफ्तार किया था.