जमशेदपुरः सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट इंस्टाग्राम पर एक धर्म विशेष पर आपत्तिजनक पोस्ट, वीडियो एवं स्टेटस डालने वाले व्यक्ति के खिलाफ वीर खालसा दल के अध्यक्ष रविंदर सिंह रिंकू ने साइबर थाना बिस्टुपुर में शिकायत दर्ज कराई है. रिंकू ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
ये भी पढ़ें-सौर ऊर्जा से बनी बिजली से लहलहा रहे खेत, सिंचाई हुई आसान
रविंदर सिंह रिंकू ने बताया कि उनके मित्र की ओर उन्हें मैसेज करके बताया गया कि इंस्टाग्राम की एक आईडी से आपत्तिजनक पोस्ट की जा रही है. इसे देखने के बाद उन्होंने पाया कि कई आपत्तिजनक पोस्ट, वीडियो एवं स्टेटस डाले गए हैं. इसे देखने के तुरंत बाद उन्होंने बिस्टुपुर स्थित साइबर अपराध थाना में शिकायत दर्ज कराई. इस दौरान उनके साथ वीर खालसा दल के चैयरमैन श्याम सिंह भाटिया, जेएस कंबोज, सरबजीत सिंह एवं अन्य सदस्य मौजूद थे.