जमशेदपुर: विश्व कैंसर दिवस के मौके पर गुरुवार को जमशेदपुर में मेहरबाई टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल के डॉक्टरों को रोटरी क्लब के ओर से बेहतर कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया. क्लब के ओर से शॉल और पुष्पगुच्छ भेंटकर डॉक्टरों को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे.
इसे भी पढे़ं: कैंसर के प्रति जागरूक कर रहीं हैं आयरन लेडी रितु रूंगटा, ईटीवी भारत से बातचीत में दिया ये संदेश
एमटीएमएच के डायग्नोस्टिक सेंटर स्थित कांफ्रेंस हॉल में कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि कोविड काल में और कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझते लोगों की सेवा एमटीएमएच के डॉक्टरों ने की है, जो अत्यंत चुनौतीपूर्ण और प्रेरणादायी रहा है, रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर का इन कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करने का निर्णय एक सकारात्मक पहल है, मेरा सौभाग्य है कि मुझे इस कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिला. कार्यक्रम में रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर के अध्यक्ष डीएन जेना, पूर्व अध्यक्ष ज्ञान तनेजा, उपाध्यक्ष सिमरन कौर ने भी सभा को संबोधित किया. इस अवसर पर डॉ तमोजित चौधरी, डॉ मौजूरी नंद, डॉ आदित्य प्रकाश, डॉ अभिषेक जायसवाल, डॉ शिवराज चौहान, अमिताभ चटर्जी समेत दर्जनों चिकित्सक उपस्थित थे.