ETV Bharat / state

रामगढ़ से लापता छात्र टाटानगर रेलवे स्टेशन से बरामद, पबजी खेलते-खेलते पहुंच गया था हावड़ा

रामगढ़ से लापता युवक को जमशेदपुर पुलिस ने हावड़ा-मुम्बई ट्रेन से पकड़ लिया है. पबजी की लत के कारण युवक रांची से हावड़ा पहुंच गया. पुलिस कागजी कार्रवाई कर छात्र को परिजनों को सौंपेगी

missing-student-recovered-from-tatanagar-railway-station-in-east-singhbhum
लापता छात्र
author img

By

Published : Dec 27, 2020, 8:13 AM IST

जमशेदपुर: रामगढ़ से कई दिनों से लापता 18 वर्षीय छात्र को ट्रेन से मुम्बई जाने के दौरान जमशेदपुर पुलिस ने टाटानगर रेलवे स्टेशन पर उतारा है. छात्र के परिजन को सूचना दे दी गई है. पूछताछ के दौरान छात्र ने बताया कि वो पबजी गेम खेलते-खेलते ट्रेन से हावड़ा कैसे पहुंचा उसे पता ही नहीं चला. पुलिस मामले में छानबीन कर रही है.

इसे भी पढ़ें- रांची में रफ्तार का कहर, तीन की मौत एक गंभीर रूप से घायल

क्या है पूरा मामला
रामगढ़ के रांची रोड का रहने वाला 18 वर्षीय बिजोय गुरप्रीत क्लास 12 वीं का छात्र है. 25 दिसंबर 2020 की शाम 4 बजे ट्यूशन पढ़ने घर से निकला, देर रात वापस नहीं लौटा. उसके मोबाइल पर कॉल करने की कोशिश की गई लेकिन मोबाइल बंद था. परिजनों ने रामगढ़ थाना में बिजोय गुरूप्रीत के लापता होने की सूचना दी और मामला दर्ज कराया.

लावारिस हालत में मिली स्कूटी
छानबीन के दौरान छात्र की स्कूटी बिजुलिया तालाब के पास से लावारिस हालत में मिली, स्कूटी की चाबी आगे की डिक्की में मिली. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने जब बिजोय के मोबाइल का आईएमईआई नंबर ट्रेस किया तो पाया कि उसके मोबाइल में दूसरा सिम लगाया गया है. मोबाइल का लोकेशन बंगाल के खड़गपुर बताया जा रहा है. जिसके बाद रामगढ़ की पुलिस ने जमशेदपुर पुलिस से संपर्क किया.

पबजी खेलते हुए रांची से पहुंचा हावड़ा

बागबेड़ा पुलिस ने लापता बिजोय को मुम्बई जाने वाली हावड़ा-मुम्बई मेल ट्रेन से टाटानगर स्टेशन में ट्रेन से बरामद कर लिया और उसके परिजनों और रामगढ़ पुलिस को इस बात की जानकारी दी है. पूछताछ में बाद छात्र ने बताया कि उसे ऑनलाइन गेम पबजी खेलने की आदत है. गेम खेलते हुए वो रामगढ़ से रांची और फिर वहां से हावड़ा पंहुचा गया. बिजोय गुरप्रीत ने पुलिस को बताया कि वह गेम खेलते हुए गलती से हावड़ा पहुंच गया और हावड़ा से मुम्बई वाली ट्रेन में चढ़ गया.

मामले की जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल पुलिस उसे परिजनों को सौंपने के लिए कागजी प्रक्रिया पूरी कर रही है. गेम खेलते हुए ट्रेन से रांची हावड़ा और मुम्बई जाने वाली ट्रेन में सफर करने वाली बात संदेह के घेरे में है पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

जमशेदपुर: रामगढ़ से कई दिनों से लापता 18 वर्षीय छात्र को ट्रेन से मुम्बई जाने के दौरान जमशेदपुर पुलिस ने टाटानगर रेलवे स्टेशन पर उतारा है. छात्र के परिजन को सूचना दे दी गई है. पूछताछ के दौरान छात्र ने बताया कि वो पबजी गेम खेलते-खेलते ट्रेन से हावड़ा कैसे पहुंचा उसे पता ही नहीं चला. पुलिस मामले में छानबीन कर रही है.

इसे भी पढ़ें- रांची में रफ्तार का कहर, तीन की मौत एक गंभीर रूप से घायल

क्या है पूरा मामला
रामगढ़ के रांची रोड का रहने वाला 18 वर्षीय बिजोय गुरप्रीत क्लास 12 वीं का छात्र है. 25 दिसंबर 2020 की शाम 4 बजे ट्यूशन पढ़ने घर से निकला, देर रात वापस नहीं लौटा. उसके मोबाइल पर कॉल करने की कोशिश की गई लेकिन मोबाइल बंद था. परिजनों ने रामगढ़ थाना में बिजोय गुरूप्रीत के लापता होने की सूचना दी और मामला दर्ज कराया.

लावारिस हालत में मिली स्कूटी
छानबीन के दौरान छात्र की स्कूटी बिजुलिया तालाब के पास से लावारिस हालत में मिली, स्कूटी की चाबी आगे की डिक्की में मिली. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने जब बिजोय के मोबाइल का आईएमईआई नंबर ट्रेस किया तो पाया कि उसके मोबाइल में दूसरा सिम लगाया गया है. मोबाइल का लोकेशन बंगाल के खड़गपुर बताया जा रहा है. जिसके बाद रामगढ़ की पुलिस ने जमशेदपुर पुलिस से संपर्क किया.

पबजी खेलते हुए रांची से पहुंचा हावड़ा

बागबेड़ा पुलिस ने लापता बिजोय को मुम्बई जाने वाली हावड़ा-मुम्बई मेल ट्रेन से टाटानगर स्टेशन में ट्रेन से बरामद कर लिया और उसके परिजनों और रामगढ़ पुलिस को इस बात की जानकारी दी है. पूछताछ में बाद छात्र ने बताया कि उसे ऑनलाइन गेम पबजी खेलने की आदत है. गेम खेलते हुए वो रामगढ़ से रांची और फिर वहां से हावड़ा पंहुचा गया. बिजोय गुरप्रीत ने पुलिस को बताया कि वह गेम खेलते हुए गलती से हावड़ा पहुंच गया और हावड़ा से मुम्बई वाली ट्रेन में चढ़ गया.

मामले की जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल पुलिस उसे परिजनों को सौंपने के लिए कागजी प्रक्रिया पूरी कर रही है. गेम खेलते हुए ट्रेन से रांची हावड़ा और मुम्बई जाने वाली ट्रेन में सफर करने वाली बात संदेह के घेरे में है पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.