ETV Bharat / state

जमशेदपुर लोकल ट्रक ट्रेलर ऑनर्स यूनियन 25 दिसंबर से शुरू करेगा आंदोलन, टैक्स माफ करने की मांग

जमशेदपुर लोकल ट्रक ट्रेलर ऑनर्स यूनियन (Jamshedpur Local Truck Trailer Owners Union) ने घोषणा कि है कि एक माह में हमारी मांग पूरी नहीं होती है तो 25 दिसंबर से उग्र आंदोलन शुरू करेंगे. इस आंदोलन में सभी वाहन मालिक शामिल होंगे.

Jamshedpur Local Truck Trailer Owners Union
जमशेदपुर लोकल ट्रक ट्रेलर ओनर्स यूनियन 25 दिसंबर से शुरू करेगा आंदोलन
author img

By

Published : Nov 25, 2022, 5:22 PM IST

जमशेदपुरः लोकल ट्रक ट्रेलर ऑनर्स यूनियन (Jamshedpur Local Truck Trailer Owners Union) ने केंद्र और राज्य सरकार की परिवहन नीति के खिलाफ 25 दिसंबर से आंदोलन शुरू करने की घोषणा की है. यूनियन के अध्यक्ष ने बताया कि एक माह में हमारी मांग पूरी नहीं की गई तो परिवहन से जुड़े व्यवसायी सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे और परिवहन वयवस्था को ठप करेंगे. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा वाहनों के टैक्स में भारी बढ़ोतरी की गई. इस टैक्स के खिलाफ बैठक कर आंदोलन की रणनीति बनाई गई है.

यह भी पढ़ेंः परिवहन विभाग से फाइन माफी की गुहार, कहा- कैबिनेट की मंजूरी के बाद भी वाहन मालिकों से लिया जा रहा जुर्माना

यूनियन के अध्यक्ष जयकिशोर सिंह ने कहा कि कोरोना काल में सरकार के आदेश पर ट्रक को खड़ा किया. इसके बावजूद वाहन मालिकों को पूरा टैक्स जमा करना पड़ा है. हालांकि, अन्य राज्यों की अपेक्षा झारखंड में वाहनों पर लगाये जाने वाले टैक्स की दरें काफी ज्यादा है. उन्होंने कहा कि दो पहिया वाहन से लेकर बड़े वाहन मालिकों को टैक्स बढ़ोतरी का दंश झेलना पड़ रहा है. स्थिति यह है कि वाहन मालिक अपनी गाड़ियों को बेचना शुरू कर दिया है.

क्या कहते हैं यूनियन के नेता

यूनियन के अध्यक्ष ने बताया कि झारखंड राज्य बने 22 साल हो चुके है. उन्होंने कहा कि क्षेत्रफल के हिसाब से झारखंड छोटा राज्य है. इसके बावजूद संयुक्त बिहार की तर्ज पर टैक्स की वसूली की जा रही है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में केंद्र और राज्य सरकार के निर्देश पर वाहन मालिकों ने अपने वाहन खड़े कर दिये. लेकिन टैक्स में छूट नहीं दी गई. इसके साथ ही परिवहन नीति पहले की तरह चली आ रही. इस परिवहन नीति को यूनियन बर्दाश्त नहीं करेगी. उन्होंने बताया कि एक माह में राज्य और केंद्र सरकार हमारी मांग पर ध्यान नहीं देती है तो 25 दिसंबर को जमशेदपुर से चक्का जाम आंदोलन शुरू करेंगे. इस आंदोलन में सभी वाहन मालिक शामिल होंगे.

जमशेदपुरः लोकल ट्रक ट्रेलर ऑनर्स यूनियन (Jamshedpur Local Truck Trailer Owners Union) ने केंद्र और राज्य सरकार की परिवहन नीति के खिलाफ 25 दिसंबर से आंदोलन शुरू करने की घोषणा की है. यूनियन के अध्यक्ष ने बताया कि एक माह में हमारी मांग पूरी नहीं की गई तो परिवहन से जुड़े व्यवसायी सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे और परिवहन वयवस्था को ठप करेंगे. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा वाहनों के टैक्स में भारी बढ़ोतरी की गई. इस टैक्स के खिलाफ बैठक कर आंदोलन की रणनीति बनाई गई है.

यह भी पढ़ेंः परिवहन विभाग से फाइन माफी की गुहार, कहा- कैबिनेट की मंजूरी के बाद भी वाहन मालिकों से लिया जा रहा जुर्माना

यूनियन के अध्यक्ष जयकिशोर सिंह ने कहा कि कोरोना काल में सरकार के आदेश पर ट्रक को खड़ा किया. इसके बावजूद वाहन मालिकों को पूरा टैक्स जमा करना पड़ा है. हालांकि, अन्य राज्यों की अपेक्षा झारखंड में वाहनों पर लगाये जाने वाले टैक्स की दरें काफी ज्यादा है. उन्होंने कहा कि दो पहिया वाहन से लेकर बड़े वाहन मालिकों को टैक्स बढ़ोतरी का दंश झेलना पड़ रहा है. स्थिति यह है कि वाहन मालिक अपनी गाड़ियों को बेचना शुरू कर दिया है.

क्या कहते हैं यूनियन के नेता

यूनियन के अध्यक्ष ने बताया कि झारखंड राज्य बने 22 साल हो चुके है. उन्होंने कहा कि क्षेत्रफल के हिसाब से झारखंड छोटा राज्य है. इसके बावजूद संयुक्त बिहार की तर्ज पर टैक्स की वसूली की जा रही है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में केंद्र और राज्य सरकार के निर्देश पर वाहन मालिकों ने अपने वाहन खड़े कर दिये. लेकिन टैक्स में छूट नहीं दी गई. इसके साथ ही परिवहन नीति पहले की तरह चली आ रही. इस परिवहन नीति को यूनियन बर्दाश्त नहीं करेगी. उन्होंने बताया कि एक माह में राज्य और केंद्र सरकार हमारी मांग पर ध्यान नहीं देती है तो 25 दिसंबर को जमशेदपुर से चक्का जाम आंदोलन शुरू करेंगे. इस आंदोलन में सभी वाहन मालिक शामिल होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.