जमशेदपुर: जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे राज्य के पूर्व मंत्री सरयू राय को गैस सिलिंडर चुनाव चिन्ह मिला है. चुनाव चिन्ह आवंटन के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उनहोंने मुख्यमंत्री रघुवर दास पर हमला तेज कर दिया है.
भष्ट्राचार के मामलों को करेंगे उजागर
चुनाव चिन्ह आवंटन के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि वे रोजाना राज्य सरकार के भष्ट्राचार मामले का उजागर करेंगे और मुख्यमंत्री को उनका जवाब देना होगा. उन्होंने कहा कि उनकी लड़ाई किसी पार्टी से नहीं है, न ही भारतीय जनता पार्टी से है. वे चुनाव ऐसे व्यक्ति के खिलाफ लड़ रहे हैं, जिससे जमशेदपुर पूर्वी की पूरी जनता परेशान है. उन्होंने कहा कि वह जमशेदपुर पूर्वी को पूरी तरह भय मुक्त करेंगे.
ये भी पढ़ें-झारखंड हाई कोर्ट ने पतंजलि योगपीठ को भेजा नोटिस, 4 हफ्ते में मांगा जवाब
जमशेदपुर पूर्वी की जनता को दिलाएंगे न्याय
मंत्री सरयू राय ने कहा कि उन्हें अभी तक तीन निर्दलीय प्रत्याशी ने समर्थन करने की बात कही है. इसके लिए वे उन्हें धन्यवाद देते हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड विकास मोर्चा और कांग्रेस ने मेरे खिलाफ प्रत्याशी उतारा है, लेकिन उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि उनकी लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक जमशेदपुर पूर्वी की जनता को न्याय नहीं मिलेगा. उनका कहना है कि अगर वे इस क्षेत्र का विधायक बनते हैं तो किसी का घर नहीं टूटेगा.