जमशेदपुर: पूर्वी सिहभूम जिला मे कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढोतरी हो रही है. वहीं मरने वालो का आंकड़ा भी कम होते नजर नहीं आ रहा है. जमशेदपुर में मृतकों की संख्या अब तक 35 हो गई है. टाटा मुख्य अस्पताल को कोविड-19 अस्पताल बनाया गया है.
टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) में कोरोना मरीजों के इलाज में नियमों का पालन हो रहा या नहीं इसे लेकर उपायुक्त सूरज कुमार ने सिविल सर्जन डाॅ आर एन झा से रिपोर्ट तलब किया है. उपायुक्त ने सिविल सर्जन को पत्र लिखकर कहा है कि टीएमएच कोविड अस्पताल में वर्तमान में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है, इलाज के क्रम में कई मरीजों की मृत्यु हो चुकी है, इलाज के क्रम में वायरस के इंफेक्शन को फैलाने से रोकने के लिए प्रोटोकॉल का पालन हो रहा है या नहीं, इस संबंध में टीम गठित कर जांच कराई जाए, अब तक हुई मृत्यु के संबंध में एक तथ्यात्मक प्रतिवेदन भी उपलब्ध कराई जाए.
इसे भी पढ़ें:- जमशेदपुर सदर अस्पताल में इलाजरत मरीज का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, इमरजेंसी और ओपीडी सेवा बंद
झारखंड में कोरोना लगातार पैर पसार रहा है. राज्य में अब तक 9,563 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 94 लोगों की मौत गई है. पूर्वी सिंहभूम जिले में भी कोरोना का कहर जारी है. जिले में अब तक 1524 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं 24 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.