ETV Bharat / state

दुमका में अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर गड्ढे में गिरा, चालक और दो मजदूर की मौत - etv news

दुमका में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर गहरे गड्ढे में गिरा. इसमें चालक समेत तीन मजदूर ट्रैक्टर के नीचे दब गए. इससे तीनों की मौत हो गई. क्रेन की मदद से ट्रैक्टर को बाहर निकाला गया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 7, 2023, 4:25 PM IST

Updated : Sep 7, 2023, 9:17 PM IST

दुमका: जिले के जामा थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा हो गया. इसमें तीन लोगों की मौत हो गई. जामा थाना क्षेत्र के बलमडीह गांव में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर गहरे गड्ढे में जा गिरा. इस हादसे में चालक के साथ ही ट्रैक्टर सवार दो मजदूर नीचे दब गए. जिससे तीनों की मौत हो गई. तेज बारिश के कारण ट्रैक्टर को काफी देर तक बाद क्रेन की मदद से गड्ढे के बाहर निकाला गया.

यह भी पढ़ें: Accident in Dhanbad: कार ने दो बाइक में मारी टक्कर, एक की मौत, तीन घायल

नयाडीह और भुरकुंडी गांव के हैं तीनों मजदूर: जानकारी के मुताबिक, ट्रैक्टर सामान खाली कर लौट रहा था. इसी बीच बलमडीह गांव के पास रफ्तार तेज होने की वजह से चालक ने ट्रैक्टर पर से अपना नियंत्रण खो दिया. इससे ट्रैक्टर एक गहरे गड्ढे में जा गिरा. जिसमें चालक और दोनों मजदूर दब गए. ये तीनों मजदूर बगल के गांव नयाडीह और भुरकुंडी के रहने वाले बताए जा रहे हैं. चालक की पहचान विनोद बास्की के रूप में और मजदूरों की पहचान मैनेजर बास्की, और संजय बास्की के रूप में हुई है. घटना के समय भारी बारिश हो रही थी. जिसके कारण ट्रैक्टर निकालने का कार्य शुरू नहीं हो सका. पुलिस के पहुंचने के बाद क्रेन मंगाया गया. जब बारिश रुकी तब फिर क्रेन से ट्रैक्टर निकाला गया. मौके पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी.

पुलिस को दी गई सूचना: हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने जामा थाना पुलिस को घटना की सूचना दी. जिसके बाद जामा थाना प्रभारी उत्तम पासवान घटना स्थल पहुंचे. उन्होंने घटना की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि तीन लोगों की मौत हुई है. तीनों के शव को बरामद कर लिया गया है.

दुमका: जिले के जामा थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा हो गया. इसमें तीन लोगों की मौत हो गई. जामा थाना क्षेत्र के बलमडीह गांव में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर गहरे गड्ढे में जा गिरा. इस हादसे में चालक के साथ ही ट्रैक्टर सवार दो मजदूर नीचे दब गए. जिससे तीनों की मौत हो गई. तेज बारिश के कारण ट्रैक्टर को काफी देर तक बाद क्रेन की मदद से गड्ढे के बाहर निकाला गया.

यह भी पढ़ें: Accident in Dhanbad: कार ने दो बाइक में मारी टक्कर, एक की मौत, तीन घायल

नयाडीह और भुरकुंडी गांव के हैं तीनों मजदूर: जानकारी के मुताबिक, ट्रैक्टर सामान खाली कर लौट रहा था. इसी बीच बलमडीह गांव के पास रफ्तार तेज होने की वजह से चालक ने ट्रैक्टर पर से अपना नियंत्रण खो दिया. इससे ट्रैक्टर एक गहरे गड्ढे में जा गिरा. जिसमें चालक और दोनों मजदूर दब गए. ये तीनों मजदूर बगल के गांव नयाडीह और भुरकुंडी के रहने वाले बताए जा रहे हैं. चालक की पहचान विनोद बास्की के रूप में और मजदूरों की पहचान मैनेजर बास्की, और संजय बास्की के रूप में हुई है. घटना के समय भारी बारिश हो रही थी. जिसके कारण ट्रैक्टर निकालने का कार्य शुरू नहीं हो सका. पुलिस के पहुंचने के बाद क्रेन मंगाया गया. जब बारिश रुकी तब फिर क्रेन से ट्रैक्टर निकाला गया. मौके पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी.

पुलिस को दी गई सूचना: हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने जामा थाना पुलिस को घटना की सूचना दी. जिसके बाद जामा थाना प्रभारी उत्तम पासवान घटना स्थल पहुंचे. उन्होंने घटना की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि तीन लोगों की मौत हुई है. तीनों के शव को बरामद कर लिया गया है.

Last Updated : Sep 7, 2023, 9:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.