दुमका: धनबाद में छात्राओं की पिटाई मामले में राजनीति शुरू हो गई है. बीजेपी विधायक रणधीर सिंह ने इस मामले में एसडीएम और पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है.
ये भी पढ़ें- महिला पुलिस के होते हुए SDM ने छात्राओं पर कैसे बरसाई लाठी? स्वास्थ्य मंत्री बोले- होगी कार्रवाई
पिटाई पर पॉलिटिक्स
धनबाद में छात्राओं की पिटाई के मामले में सियासत गरमा रही है. सारठ विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक रणधीर कुमार सिंह ने छात्राओं पर लाठी बरसाने वाले एसडीएम और पुलिस अधिकारियों को निलंबित करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि हमारे देश में अपनी बात कहने का सबको अधिकार है. छात्राएं अपने परीक्षा फल को लेकर उपायुक्त कार्यालय गई थी लेकिन वहां एसडीएम और पुलिस पदाधिकारियों ने उनकी जमकर पिटाई की. रणधीर सिंह ने कहा कि यह घटना दर्शाती है कि हेमंत सरकार कितनी संवेदनहीन है.
राज्य में बदहाल कानून व्यवस्था
रणधीर सिंह ने हेमंत सरकार पर कानून व्यवस्था के मामले में फेल होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सूबे की विधि व्यवस्था चरमरा गई है. खनिज पदार्थों का अवैध कारोबार जोरों पर है. पुलिस उस पर लगाम नहीं लगा रही लेकिन मासूम छात्राओं पर लाठी बरसा रही है. उन्होंने कहा कि सरकार को जल्द से जल्द इस मामले में कार्रवाई करनी चाहिए.
क्या है पूरा मामला
बता दें कि धनबाद में 12वीं के रिजल्ट जारी होने के बाद फेल विद्यार्थी गुरुवार को एबीवीपी नेताओं के साथ धनबाद डीसी कार्यालय पहुंचे और जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया. हंगामा करने वालों में ज्यादातर छात्राएं थीं. स्थिति संभालने के लिए महिला पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. SDM ने भी छात्राओं पर लाठियां चटकाई. इसी को लेकर राज्य में सियासी बवाल मच गया है. हालांकि घटना के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि जांच के बाद कार्रवाई होगी.