दुमकाः अंकिता हत्याकांड (Ankita Singh murder case dumka) के दोनों आरोपियों शाहरुख हुसैन और मो.नईम उर्फ छोटू को पुलिस ने 72 घंटे की रिमांड पर ले लिया है. इस मामले की जानकारी जिले के एसपी अंबर लकड़ा ने ईटीवी भारत को फोन पर दी . दोनों आरोपियों की पूछताछ से पूरे मामले की जानकारी मिलने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें-राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम ने अंकिता मर्डर केस की ली जानकारी, एनसीडब्ल्यू की टीम पहुंची थी दुमका
एसपी अंबर लकड़ा ने बताया कि शाहरुख हुसैन और मो. नईम को पूछताछ के लिए बुधवार से 72 घंटे की रिमांड पर लिया गया है. इससे पहले मामले में संथालपरगना के डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल ने एक एसआईटी का गठन किया था, जिसका नेतृत्व एसपी अंबर लकड़ा कर रहे हैं. इस टीम में दो डीएसपी , दो थानेदार समेत एक दर्जन पुलिसकर्मियों को रखा गया है.
क्या है अंकिता सिंह मर्डर केसः दुमका में व्यवसायी संजीव सिंह की बेटी अंकिता को पड़ोस में ही रहने वाला शाहरूख काफी समय से परेशान कर रहा था. अंकिता के घर वालों ने बताया कि उनकी बेटी 12 वीं कक्षा की छात्रा थी. शाहरूख ने कहीं से अंकिता का नंबर हासिल कर लिया था. तभी से वह एकतरफा प्यार में अंकिता पर दोस्ती करने का दबाव डाल रहा था. आरोप है कि अंकिता जब राजी नहीं हुई और उसे झिड़का तो शाहरुख ने आपा खो दिया और धमकी दी कि अगर मेरा कहा नहीं मानोगी तो मैं तुम्हें मार डालूंगा.
अंकिता के परिजनों ने बताया कि मंगलवार (23 अगस्त) सुबह अंकिता घर में सोई हुई थी. इसी बीच शाहरूख उसके घर पहुंचा और खिड़की से उस पर पेट्रोल फेंक दिया और जब तक वह कुछ समझ पाती आरोपी ने माचिस जला कर उसको आग लगा दी. बाद में रिम्स में उसकी मौत हो गई.
इधर अंकिता हत्याकांड की गहन जांच करने के लिए रांची से फॉरेंसिक साइंस की टीम और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम बीते दिन दुमका पहुंची थी. टीम ने सबूत जुटाए. इधर एक तरफ इस मामले में राजनीति चल रही है तो दूसरी ओर एनसीडब्ल्यू की टीम ने परिजनों से पूछताछ की.