धनबादः गैंग्स ऑफ वासेपुर के करीबी जमीन व्यवसाई नन्हे खान हत्याकांड मामले में धनबाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में हत्या की जिम्मेवारी लेने वाले गैंगस्टर प्रिंस खान के भाई बंटी खान के साथ साथ शूटर नाडो उर्फ नदीम और इरफान उर्फ टुन्ना शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि इन तीनों अपराधियों को उत्तर प्रदेश के मुगलसराय से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तीनों आरोपियों के पास से पुलिस को एक देसी पिस्टल, एक कट्टा और 8 जिंदा कारतूस बरामद हुआ है.
यह भी पढ़ेंः Nanhe Khan murder case: प्रिंस खान की मां समेत 3 को भेजा जेल, कल की गयी थी पूछताछ
नन्हे खान हत्याकांड के मास्टरमाइंड और मुख्य आरोपी प्रिंस खान अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है. एसएसपी संजीव कुमार ने कहा कि मुख्य आरोपी प्रिंस खान को भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा. इसको लेकर पुलिस की दो-तीन टीम काम कर रही है और उसके ठिकाने की तलाश कर रही है. बता दें कि गैंगस्टर फहीम खान के करीबी नन्हे खान उर्फ महताब आलम की हत्या 24 नवंबर को वासेपुर नया बाजार के समीप गोली मारकर कर दी गई थी. हत्या के बाद नन्हे खान का भांजा प्रिंस खान ने हत्या की जिम्मेदारी ली.
प्रिंस खान ने हत्या के बाद एक वीडियो वायरल किया था, जिसमें हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए कहा था कि फहीम खान के अन्य करीबियों को भी जल्द औकात दिखाएंगे. एसएसपी ने बताया कि हत्याकांड की जांच के लिए एएसपी मनोज स्वर्गीयार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था. इस टीम ने हत्याकांड के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने कहा कि इन तीनों अपराधियों का लंबा अपराधिक इतिहास रहा है और कई थानों में इनके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज है.