ETV Bharat / state

धनबादः कोरोना पॉजिटिव स्वास्थ्य कर्मचारी मिलने के बाद प्रशासन में हड़कंप, परिवार के 4 सदस्यों का लिया गया सैंपल

author img

By

Published : May 28, 2020, 11:13 AM IST

धनबाद के सदर अस्पताल में 2 लैब टेक्नीशियन के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रशासन में खलबली मची है. प्रशासन ने अब इस संबंध में तोपचांची के एक इलाके को भी कंटेनमेंट जोन घोषित कर कर्फ्यू लगा दिया है. साथ ही मरीज के परिजनों का सैंपल भी लिया गया है.

कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप
कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप

धनबादः बीते दिनों सदर अस्पताल में कार्यरत 2 कर्मचारी संक्रमित पाए जाने के बाद उनके इलाके को सील कर दिया गया है. कंटेनमेंट जोन घोषित कर पूरे इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है.

दोनों सदर में लैब टेक्नीशियन थे और स्वाब कलेक्शन का कार्य कर रहे थे और घर से सदर अस्पताल आना-जाना कर रहे थे. कोरोना पॉजिटिव स्वास्थ्य कर्मचारी मिलने से प्रशासन में हड़कंप है. इस संबंध में मरीज के परिजनों का भी सैंपल लिया गया है.

जिला प्रशासन ने पहले तोपचांची इलाके को छोड़ दिया था, क्योंकि संक्रमित युवक ने प्रशासन से घर जाने की बात छुपाई थी. तोपचांची का युवक भी काम खत्म कर घर चला जाता था.

गौरतलब है कि सदर अस्पताल में कार्यरत कर्मियों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद धनबाद उपायुक्त ने सिर्फ बारामुड़ी इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित किए जाने की बात कही थी, क्योंकि तोपचांची इलाके के युवक को सदर अस्पताल में रहने के लिए एक कमरा उपलब्ध कराया गया था, लेकिन उसने प्रशासन उसे यह बात छुपाई थी कि वह घर से आना जाना करता है.

जिस कारण उसके इलाके को कंटेनमेंट घोषित नहीं किए जाने के बाद उपायुक्त अमित कुमार ने कही थी. प्रशासन से पहले युवक ने बात छिपाई थी, लेकिन अब तोपचांची के संक्रमित युवक ने भी प्रशासन को यह बात बता दी है कि वह काम खत्म करके बाइक से घर चला जाता था.

कंटेनमेंट जोन घोषित कर कर्फ्यू लगाया

इसके बाद जिला प्रशासन ने तोपचांची के उस इलाके को भी कंटेनमेंट जोन घोषित कर कर्फ्यू लगा दिया है. साथ ही साथ उसके परिवार के 4 सदस्यों का भी स्वाब कलेक्शन लिया गया है.

इधर पॉजिटिव पाई गई महिला के परिवार के सदस्यों के भी स्वाब कलेक्शन किया गया है. तोपचांची के उस युवक को सदर अस्पताल में रहने के लिए एक कमरा भी उपलब्ध कराया गया था लेकिन वह सदर अस्पताल में न रहकर घर चला जा रहा था, यह भी अपने आप में गंभीर सवाल है क्योंकि कल सीएस कार्यालय का घेराव कर रहे कर्मियों ने यहां पर ठहरने की व्यवस्था किए जाने की बात कही थी.

यह भी पढ़ेंः रांचीः खेलगांव में महिला के साथ छेड़छाड़ , नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास

ऐसे में अब यह सवाल उठता है कि जिन्हें ठहरने के लिए कमरा उपलब्ध कराया गया है वह ठहर नहीं रहे हैं और जिन्हें कमरा उपलब्ध नहीं कराया गया है वह ठहरने के लिए कमरे की मांग कर रहे हैं ऐसे में जिला प्रशासन भी असमंजस की स्थिति में है.

हालांकि कल सदर अस्पताल में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा सीएस कार्यालय का घेराव किए जाने के बाद धनबाद उपायुक्त ने सभी के स्वाब कलेक्शन लेकर जांच किए जाने की बात कही थी.

इसके बाद सदर अस्पताल में कार्यरत 16 कर्मियों और पीएमसीएच के 25 कर्मियों का स्वाब कलेक्शन लिया गया है. पीएमसीएच के सभी कर्मियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जिसमे पॉजिटिव पाई गई महिला का पति भी शामिल है.

धनबादः बीते दिनों सदर अस्पताल में कार्यरत 2 कर्मचारी संक्रमित पाए जाने के बाद उनके इलाके को सील कर दिया गया है. कंटेनमेंट जोन घोषित कर पूरे इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है.

दोनों सदर में लैब टेक्नीशियन थे और स्वाब कलेक्शन का कार्य कर रहे थे और घर से सदर अस्पताल आना-जाना कर रहे थे. कोरोना पॉजिटिव स्वास्थ्य कर्मचारी मिलने से प्रशासन में हड़कंप है. इस संबंध में मरीज के परिजनों का भी सैंपल लिया गया है.

जिला प्रशासन ने पहले तोपचांची इलाके को छोड़ दिया था, क्योंकि संक्रमित युवक ने प्रशासन से घर जाने की बात छुपाई थी. तोपचांची का युवक भी काम खत्म कर घर चला जाता था.

गौरतलब है कि सदर अस्पताल में कार्यरत कर्मियों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद धनबाद उपायुक्त ने सिर्फ बारामुड़ी इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित किए जाने की बात कही थी, क्योंकि तोपचांची इलाके के युवक को सदर अस्पताल में रहने के लिए एक कमरा उपलब्ध कराया गया था, लेकिन उसने प्रशासन उसे यह बात छुपाई थी कि वह घर से आना जाना करता है.

जिस कारण उसके इलाके को कंटेनमेंट घोषित नहीं किए जाने के बाद उपायुक्त अमित कुमार ने कही थी. प्रशासन से पहले युवक ने बात छिपाई थी, लेकिन अब तोपचांची के संक्रमित युवक ने भी प्रशासन को यह बात बता दी है कि वह काम खत्म करके बाइक से घर चला जाता था.

कंटेनमेंट जोन घोषित कर कर्फ्यू लगाया

इसके बाद जिला प्रशासन ने तोपचांची के उस इलाके को भी कंटेनमेंट जोन घोषित कर कर्फ्यू लगा दिया है. साथ ही साथ उसके परिवार के 4 सदस्यों का भी स्वाब कलेक्शन लिया गया है.

इधर पॉजिटिव पाई गई महिला के परिवार के सदस्यों के भी स्वाब कलेक्शन किया गया है. तोपचांची के उस युवक को सदर अस्पताल में रहने के लिए एक कमरा भी उपलब्ध कराया गया था लेकिन वह सदर अस्पताल में न रहकर घर चला जा रहा था, यह भी अपने आप में गंभीर सवाल है क्योंकि कल सीएस कार्यालय का घेराव कर रहे कर्मियों ने यहां पर ठहरने की व्यवस्था किए जाने की बात कही थी.

यह भी पढ़ेंः रांचीः खेलगांव में महिला के साथ छेड़छाड़ , नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास

ऐसे में अब यह सवाल उठता है कि जिन्हें ठहरने के लिए कमरा उपलब्ध कराया गया है वह ठहर नहीं रहे हैं और जिन्हें कमरा उपलब्ध नहीं कराया गया है वह ठहरने के लिए कमरे की मांग कर रहे हैं ऐसे में जिला प्रशासन भी असमंजस की स्थिति में है.

हालांकि कल सदर अस्पताल में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा सीएस कार्यालय का घेराव किए जाने के बाद धनबाद उपायुक्त ने सभी के स्वाब कलेक्शन लेकर जांच किए जाने की बात कही थी.

इसके बाद सदर अस्पताल में कार्यरत 16 कर्मियों और पीएमसीएच के 25 कर्मियों का स्वाब कलेक्शन लिया गया है. पीएमसीएच के सभी कर्मियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जिसमे पॉजिटिव पाई गई महिला का पति भी शामिल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.