धनबाद: जिले में नव चयनित होमगार्ड जवानों का अनिश्चितकालीन धरना पांचवे दिन समाप्त हो गया. शुक्रवार को गांधी जयंती के मौके पर एसडीएम सुरेंद्र कुमार डीएसपी मुकेश कुमार, झामुमो जिलाध्यक्ष रमेश टूडू की मौजूदगी में धरना समाप्त कराया गया. जिला प्रशासन ने आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को सरकार तक पहुंचाया गया है और उनकी बहाली की प्रक्रिया के संबंध में आगे की कार्रवाई की जा रही है, जिसके बाद प्रशासन और धरनार्थियों ने एक दूसरे को लड्डू खिलाकर धरना समाप्त कर दिया.
735 जवान कर रहे थे आंदोलन
अपनी मांगों को लेकर पांचवें दिन भी रणधीर वर्मा चौक पर धरने पर बैठे हुए थे. धरने में शामिल 125 लड़कियां भी लगातार रात दिन धरने पर बैठी रही. दरअसल, बुनियादी प्रशिक्षण की मांग को लेकर 735 नव चयनित होमगार्ड जवान आंदोलन कर रहे थे.
यह भी पढ़ें-नगा शांति समझौता खतरे में, पक्षकार ने कहा- अब युद्धविराम निरर्थक
क्या है नव चयनित जवानों का कहना
नव चयनित जवानों का कहना है कि 3 साल से बुनियादी प्रशिक्षण की प्रक्रिया रुकी हुई है. वर्ष 2017 में गृह रक्षक विभाग ने बहाली निकाली थी, जिसमें 735 जवानों का चयन हुआ था. लेकिन अक्टूबर 2020 आने पर भी इन जवानों को बुनियादी प्रशिक्षण के लिए नहीं भेजा गया.