ETV Bharat / state

धनबाद की धरती फिर हुई लाल, शादी समारोह में जमीन कारोबारी की हत्या

धनबाद में एक जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई(murder of land dealer in dhanbad ). हत्या उस वक्त की गई जब वह शादी समारोह में शामिल होने पहुंचा था. घटना सरायढेला थाना क्षेत्र की है.

murder of land dealer in dhanbad
murder of land dealer in dhanbad
author img

By

Published : Dec 6, 2022, 11:33 AM IST

Updated : Dec 6, 2022, 1:36 PM IST

धनबाद: कोयलांचल की धरती एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठी. सोमवार की देर रात सरायढेला थाना क्षेत्र के बगुला बस्ती में एक शादी समारोह में जमीन कारोबारी अजय पासवान को अपराधियों ने गोली मार (murder of land dealer in dhanbad )दी. इसके बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ेंः Murder in Dhanbad: जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी

कार्मिक नगर के रहने वाले जमीन कारोबारी अजय पासवान बगुला बस्ती में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे. यहां पर उन्हें पीछे से गोली मार दी गई. गोली गर्दन के पीछे लगी और वह अचानक ही जमीन पर गिर पड़े. गोली लगने से शादी समारोह में अफरा-तफरी मच गई. अजय पासवान को तुरंत ही एसएनएमएमसीएच ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस हत्याकांड के पीछे जमीन विवाद बताया जा रहा है.

देखें पूरी खबर
आपको बता दें कि बगुला बस्ती की जमीन के लिए अजय पासवान के पार्टनर समीर मंडल की 23 जुलाई 2019 को कार्मिक नगर में हत्या कर दी गई थी. इस मामले में बगुला बस्ती के जय मंगल हजरा पर आरोप लगा था और वह जेल भी जा चुका है. घटना की सूचना के बाद अजय पासवान के परिजन और शुभचिंतक भारी संख्या में अस्पताल में जमा हो गए और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा करने लगे. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने उन्हें शांत कराया. इस हत्याकांड में बगुला बस्ती के जयमंगल हजरा का नाम सामने आ रहा है जो अजय पासवान के पाटनर समीर मंडल हत्याकांड में भी जेल जा चुका है. जमीन के मामले को लेकर अजय पासवान और जयमंगल हजरा में भी अदावत चल रही थी. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. वहीं अजय पासवान के परिजनों ने कहा है कि जब तक हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होती है तब तक वह बॉडी का डिस्पोजल भी नहीं करेंगे. सरायढेला थाना प्रभारी वीर कुमार ने बताया कि जल्द ही मामले का उद्भेदन किया जाएगा. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए धरपकड़ तेज कर दी गई है. पुलिस छापेमारी में जुटी हुई है.

धनबाद: कोयलांचल की धरती एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठी. सोमवार की देर रात सरायढेला थाना क्षेत्र के बगुला बस्ती में एक शादी समारोह में जमीन कारोबारी अजय पासवान को अपराधियों ने गोली मार (murder of land dealer in dhanbad )दी. इसके बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ेंः Murder in Dhanbad: जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी

कार्मिक नगर के रहने वाले जमीन कारोबारी अजय पासवान बगुला बस्ती में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे. यहां पर उन्हें पीछे से गोली मार दी गई. गोली गर्दन के पीछे लगी और वह अचानक ही जमीन पर गिर पड़े. गोली लगने से शादी समारोह में अफरा-तफरी मच गई. अजय पासवान को तुरंत ही एसएनएमएमसीएच ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस हत्याकांड के पीछे जमीन विवाद बताया जा रहा है.

देखें पूरी खबर
आपको बता दें कि बगुला बस्ती की जमीन के लिए अजय पासवान के पार्टनर समीर मंडल की 23 जुलाई 2019 को कार्मिक नगर में हत्या कर दी गई थी. इस मामले में बगुला बस्ती के जय मंगल हजरा पर आरोप लगा था और वह जेल भी जा चुका है. घटना की सूचना के बाद अजय पासवान के परिजन और शुभचिंतक भारी संख्या में अस्पताल में जमा हो गए और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा करने लगे. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने उन्हें शांत कराया. इस हत्याकांड में बगुला बस्ती के जयमंगल हजरा का नाम सामने आ रहा है जो अजय पासवान के पाटनर समीर मंडल हत्याकांड में भी जेल जा चुका है. जमीन के मामले को लेकर अजय पासवान और जयमंगल हजरा में भी अदावत चल रही थी. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. वहीं अजय पासवान के परिजनों ने कहा है कि जब तक हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होती है तब तक वह बॉडी का डिस्पोजल भी नहीं करेंगे. सरायढेला थाना प्रभारी वीर कुमार ने बताया कि जल्द ही मामले का उद्भेदन किया जाएगा. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए धरपकड़ तेज कर दी गई है. पुलिस छापेमारी में जुटी हुई है.
Last Updated : Dec 6, 2022, 1:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.