धनबाद: मंगलवार को नदी में नहाने गए मामा-भांजा की डूबने से मौत हो गई थी. दोनों धनबाद धनसार के प्रोफेसर कॉलोनी का रहने वाला बताये जा रहे हैं. घटना के दो दिन बाद मैथन थाना पुलिस ने गोताखोर की मदद से शव को बाहर निकाला.
जानकारी के अनुसार बरमसिया निवासी प्रदीप दास की पत्नी ज्ञानती देवी अपने बड़े बेटे सूरज कुमार दास और छोटे बेटे राजू को लेकर अपने भाई राजू दास के साथ कार्तिक पूर्णिमा में स्नान करने बराकर गए थे, जहां राजीव कुमार दास और उनका भांजा राजू स्नान के दौरान नदी में डूब गया. दोनों के डूबने की खबर उसके परिजनों को दी गई. जिसके बाद घर में मातम का माहौल छा गया.
इसे भी पढ़ें:- धनबाद: कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, नदी घाटों पर उमड़ी भीड़
घटना की जानकारी मिलने के बाद उनके परिजन मौके पर पहुंचे और शव को निकालने का इंतजार करने लगे. स्थानीय लोगों ने दोनों के शव को निकालने का बहुत प्रयास किया, लेकिन असफल रहे, जिसके बाद चिरकुंडा, मैथन कुल्टी पुलिस ने गोताखोर को इसकी जानकारी दी. सूचना मिलने के 6 घंटे बाद गोताखोर की टीम मौके पहुंची और दोनों के शव को बाहर निकाला.