धनबादः राशि गबन मामलें को लेकर मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, पूर्व नगर आयुक्त और एक प्राइवेट कंपनी के निदेशक सहित कुल आठ लोगों के खिलाफ समाजसेवी संस्था के अध्यक्ष ने मुकदमा दर्ज कराया है. शिकायकर्ता ने आरोप लगाया है कि करोड़ों के सरकारी रूपयों का गबन कर प्राइवेट कंपनी को लाभ पहुंचाया गया है
स्मृति जागरण मंच के अध्यक्ष रंजीत सिंह परमार ने नगर निगम के मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, पूर्व नगर आयुक्त राजीव रंजन, अपर नगर आयुक्त महेश संथालिया और रितिका प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक रूपेश सिन्हा सहित आठ लोगों के खिलाफ करीब 9 करोड़ की सरकारी राशि गबन करने का मामला धनबाद न्यायालय में दर्ज कराया है.
ये भी पढे़ं-कुछ इस तरह बुझाई गैस सिलेंडर में लगी आग, अधिकारियों ने दिए टिप्स
शिकायतकर्ता ने बताया कि नगर निगम में टैक्स वसूली का काम करने वाली रितिका प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को अधिक राशि का भुगतान किया गया है. याचिकाकर्ता रंजीत सिंह परमार ने बताया कि वसूल किए गए टैक्स का 12 फीसदी राशि कंपनी को भुगतान करने का निगम और कंपनी के बीच करार हुआ था. कंपनी ने तीन सालों में 30 करोड़ 42 लाख की राशि टैक्स मद में वसूली की. जिसके लिए निगम को राशि का 12 फिसदी यानी करीब 9 करोड़ का भुगतान करना था लेकिन निगम ने ऐसा ना करते हुए कंपनी को 18 करोड़ का भुगतान किया. उन्होंने इसे एक साजिश बताया.