देवघरः लक्ष्मीकांत वाजपेयी झारखंड प्रदेश प्रभारी बनने के बाद पहली बार बाबा नगरी देवघर पहुंच (Laxmikant Bajpai visits Deoghar) रहे हैं. देवघर में बाबा धाम में पूजा करेंगे और इसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. उनके आगमन को लेकर देवघर बीजेपी में उत्साह का माहौल है.
इसे भी पढ़ें- लक्ष्मीकांत वाजपेयी बने झारखंड बीजेपी प्रभारी, आशा लकड़ा को बड़ी जिम्मेदारी, भाजपा ने कई राज्यों में संगठन में किया बदलाव
झारखंड बीजेपी प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी प्रभारी मंगलवार को दिल्ली से सीधी उड़ान भरकर वह दोपहर 2:00 बजे देवघर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. जहां एयरपोर्ट पर पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा. इसके बाद वह पूजा अर्चना करने के लिए बाबा मंदिर पहुंचेंगे.
बाबा मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद देवघर के मोहनपुर चोपा मोड़ में वो बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात (BJP workers meeting) कर बैठक करेंगे. इसके बाद वो शाम 6:00 बजे देवघर सर्किट हाउस (Deoghar Circuit House) पहुंचकर पार्टी के जिला अध्यक्ष, विधायक और तमाम कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक करेंगे. इस मीटिंग को लेकर कई मुद्दों पर बात होने से आसार हैं. लेकिन इतना कहा जा सकता है कि दुमका में नाबालिग हत्याकांड के बाद बीजेपी के कई आला नेताओं का लगातार संथाल परगना में दौरा चल रहा है. ऐसे में इस बैठक में इससे संबंधित मुद्दों पर चर्चा हो सकती है.
संथाल परगना में NRC लागू करने की बात छिड़ी: भाजपा का मानना है कि संथाल के जामताड़ा, पाकुड़, साहिबगंज में बड़ी संख्या में बांग्लादेशियों की घुसपैठ हुआ है. इस पर लगाम कसना जरूरी है. इसी मुद्दे को लेकर भाजपा के कई बड़े नेता लगातार संथाल परगना का दौरा कर रहे हैं. प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी का देवघर दौरा शायद इसी परिपेक्ष्य में हो.