ETV Bharat / state

नक्सली संगठन TPC का जोनल और एरिया कमांडर गिरफ्तार, AK-47 समेत कई हथियार बरामद - चतरा पुलिस

चतरा पुलिस और सीआरपीएफ ने संयुक्त अभियान चलाकर टीपीसी के जोनल कमांडर कबीर गंझू को गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावे टीपीसी के एरिया कमांडर फालू गंझू को भी गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से एक एके-56, एक एके-47, दो एसएलआर राइफल, दो विदेशी राइफल, करीब 1051 राउंड जिंदा कारतूस, कई मोबाइल और अन्य सामान भी बरामद किया है.

नक्सली गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 2, 2019, 5:27 AM IST

चतरा: पिछले 12 वर्षों से आतंक का पर्याय बने टीपीसी के जोनल कमांडर कबीर गंझू को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके अलावे टीपीसी के एरिया कमांडर फालू गंझू को भी गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस गिरफ्त में नक्सली

हथियार बरामद

बता दें कि पुलिस ने इसकी निशानदेही पर एक एके-56, एक एके-47, दो एसएलआर राइफल, दो विदेशी राइफल, करीब 1051 राउंड जिंदा कारतूस, कई मोबाइल और अन्य सामान भी बरामद किया है.

संयुक्त कार्रवाई
चतरा एसपी अखिलेश बी वारियर ने बताया कि टंडवा थाना क्षेत्र के बोंगा गढ़ा गांव के पास से दोनों के गतिविधि की सूचना पुलिस को मिली थी. इसी सूचना के आधार पर पुलिस और सीआरपीएफ190 बटालियान की टीम ने दोनों को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें- पति ने पत्नी की डंडे से पीट-पीटकर ले ली जान, हत्या के बाद छिपा दी लाश

सघन अभियान चलाया जाएगा
एसपी ने बताया कि चतरा, हजारीबाग, लातेहार सहित विभिन्न जिलों में तीस से अधिक मामले दर्ज हैं. उन्होंने कहा कि आनेवाले समय में और सघन अभियान चलाया जाएगा.

चतरा: पिछले 12 वर्षों से आतंक का पर्याय बने टीपीसी के जोनल कमांडर कबीर गंझू को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके अलावे टीपीसी के एरिया कमांडर फालू गंझू को भी गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस गिरफ्त में नक्सली

हथियार बरामद

बता दें कि पुलिस ने इसकी निशानदेही पर एक एके-56, एक एके-47, दो एसएलआर राइफल, दो विदेशी राइफल, करीब 1051 राउंड जिंदा कारतूस, कई मोबाइल और अन्य सामान भी बरामद किया है.

संयुक्त कार्रवाई
चतरा एसपी अखिलेश बी वारियर ने बताया कि टंडवा थाना क्षेत्र के बोंगा गढ़ा गांव के पास से दोनों के गतिविधि की सूचना पुलिस को मिली थी. इसी सूचना के आधार पर पुलिस और सीआरपीएफ190 बटालियान की टीम ने दोनों को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें- पति ने पत्नी की डंडे से पीट-पीटकर ले ली जान, हत्या के बाद छिपा दी लाश

सघन अभियान चलाया जाएगा
एसपी ने बताया कि चतरा, हजारीबाग, लातेहार सहित विभिन्न जिलों में तीस से अधिक मामले दर्ज हैं. उन्होंने कहा कि आनेवाले समय में और सघन अभियान चलाया जाएगा.

दस लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार

खबर का विजुअल और बाईट एफटीपी में JH_CHATRA_SURYAKANT_INAMI NAXALI GIRAFTAR नाम के फोल्डर में है।

चतरा में पिछले बारह वर्षों से आतंक का पर्याय बने टीपीसी के जोनल कमांडर कबीर गंझू को गिरफ्तार किया गया है।इसके अलावे टीपीसी के एरिया कमांडर फालू गंझू को भी गिरफ्तार किया गया है।इसके अलावे पुलिस ने इसकी निशान देही पर एक ए के-56,एक ए.के-47,दो एस एस आर राईफल दो,दो विदेशी राईफल ,करीब 1051राउंड जिंदा कारतूस ,कई मोबाईल एवं अन्य सामग्री भी बरामद की गयी है।चतरा के एसपी अखिलेश बी वारियर ने बताया कि टंडवा थाना क्षेत्र के बोंगा गढा गांव के पास से दोनों के गतिविधि की सूचना पुलिस को मिली थी।इसी सूचना के आधार पर पुलिस एवं सीआरपीएफ190 बटालियान की टीम ने दोनों को गिरफ्तार किया है।एसपी ने बताया कि चतरा,हजारीबाग,लातेहार सहित विभिन्न जिलों में तीस से अधिक मामले दर्ज हैं। और आनेवाले समय में और सघन अभियान चलाया जायेगा।

Bite:
अखिलेश बी वारियर-एसपी-चतरा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.